Advertisement

विदेशी सोने की तस्करी में DRI का शिकंजा, मुजफ्फरपुर सराफा मंडी से कारोबारी गिरफ्तार

बिहार में मुजफ्फरपुर की सराफा मंडी में विदेशी सोने की तस्करी को लेकर डीआरआई (डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) ने छापा मारा. इस दौरान की टीम ने पुरानी बाजार स्थित 'फाइन गोल्ड' नामक दुकान पर पहुंचकर कारोबारी रामकुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई कटिहार और हथिदह जंक्शन पर पकड़े गए करोड़ों के सोने के बाद हुई है.

कारोबारी के यहां छापा मारने पहुंची पुलिस, कारोबारी के यहां छापा मारने पहुंची पुलिस,
मणि भूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 17 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

मुजफ्फरपुर की सराफा मंडी में विदेशी सोने की तस्करी को लेकर डीआरआई (डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) ने बड़ा खुलासा किया है. शुक्रवार की देर शाम डीआरआई की टीम ने पुरानी बाजार स्थित 'फाइन गोल्ड' पर छापा मारा और सराफा कारोबारी रामकुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. पटना डीआरआई यह कार्रवाई ने ये कार्रवाई पहले पकड़े जा चुके सोने की तस्करी करने वाले से पूछताछ के बाद की है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, पटना डीआरआई ने बीते 5 सितंबर को कटिहार जंक्शन से 75 लाख रुपये का विदेशी सोना जब्त किया था. इसके अलावा, 5 अगस्त को मोकामा के जंक्शन से करीब 2.5 करोड़ रुपये का सोने का बिस्किट बरामद किया गया था.

इन दोनों मामलों में गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि इन घटनाओं के तार मुजफ्फरपुर की सराफा मंडी से जुड़े हैं. इसी आधार पर डीआरआई ने मुजफ्फरपुर में पुरानी बाजार स्थित पीएन मार्केट में कृष्णा गुप्ता और उनके भतीजे रामकुमार गुप्ता की दुकान पर छापेमारी की.

यह भी पढ़ें: आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से राजस्थान में पकड़ी गई 92 करोड़ की नकदी, शराब भी जब्त

जैसे ही डीआरआई की टीम ने दुकान पर छापा मारा. इस दौरान आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. कई दुकानदारों ने तुरंत अपने शटर गिरा दिए. डीआरआई को गुप्त सूचना मिली थी कि इस दुकान में बड़े पैमाने पर विदेशी सोने की खरीद-बिक्री होती है. टीम ने छापेमारी के दौरान रामकुमार गुप्ता को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए साथ ले गई.

Advertisement

वहीं कृष्णा गुप्ता की दुकान को सील कर दिया गया. डीआरआई के अधिकारियों से जब छापेमारी को लेकर जानकारी चाही तो उन्होंने कोई बयान देने से इनकार कर दिया. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, विदेशी सोने की तस्करी से जुड़े अन्य मामलों की जांच जारी है और इसमें कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement