Advertisement

Bihar : बगहा में चलते-चलते दो भागों में बंटी मालगाड़ी, बेपटरी होने से बची ट्रेन

बिहार के बगहा में चलती मालगाड़ी अचानक से दो भागों में बंट गई. हालांकि, चालक की सूझबूझ से ट्रेन बेपटरी होने से बच गई और बड़ा हादसा टल गया. बताया जाता है कि कपलिंग में गड़बड़ी के कारण मालगाड़ी दो भागों में बंट गई थी. इस कारण कुछ देर के लिए ट्रेनों का परिचालन भी बाधित हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे के अधिकारी, कर्मी और तकनीशियन पहुंचे और डिब्बों को जोड़ने का काम शुरू कर दिया.

मालगाड़ी के डिब्बे दो हिस्सों में बंटे मालगाड़ी के डिब्बे दो हिस्सों में बंटे
गिरीन्द्र कुमार पाण्डेय
  • बगहा,
  • 27 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

बिहार के बगहा में मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया. दरअसल, अपनी गति से जा रही एक मालगाड़ी अचानक से दो भाग में बंट गई.गनीमत रही कि मालगाड़ी बेपटरी नहीं हुई. कोई भी डिब्बा डिरेल होने पर बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था. हालांकि,  इस कारण काफी देर तक मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेलखंड पर रेल परिचालन बाधित हो गया. बताया जाता है कि डिब्बों के बीच की कपलिंग पिन टूटकर गिर गई थी. इस कारण माल गाड़ी दो हिस्सों में बंट गई. 

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेलखंड पर एक मालगाड़ी नरकटियागंज से बगहा जा रही थी. इसी दौरान पिपरा ढाला गेट नंबर 45C के पास अचानक ट्रेन की कपलिंग पिन टूटकर गिर गई. इस कारण मालगाड़ी दो पार्ट में बंट गई. लिहाजा दो पार्ट में अलग-अलग होती ट्रेन देखकर आसपास भगदड़ मच गई. 

चालक की सूझबूझ से टला हादसा 
बताया जाता है कि मालगाड़ी को चालक ने सूझबूझ से काम  लिया और ट्रेन को बेपटरी होने से बचा लिया. बताया जाता है कि जिस वक्त मालगाड़ी के डिब्बे एक दूसरे से खुलकर अलग हुए, उस वक्त ट्रेन की रफ्तार अधिक नहीं थी. इस कारण भी ट्रेन डिरेल होने से बच गई. 

कुछ देर के लिए बाधित रहा ट्रेनों का परिचालन
चलती मालगाड़ी के दो हिस्सों में बंट जाने के कारण बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था. चूंकि ट्रेन की रफ्तार कम थी, इस कारण किसी भी तरह के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. इस घटना के बाद करीब आधे घंटे के लिए रेल यातायात प्रभावित हो गया और ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.

Advertisement

रेलवे के अधिकारी और कर्मी अविलंब घटनास्थल पर पहुंचे और कपलिंग पिन जोड़ने की कवायद में जुटे रहे. कपलिंग जोड़ने के बाद ही मालगाड़ी को आगे भेजा गया और परिचालन सुचारू हो सकता .

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement