
बिहार के सारण व सिवान के बाद गोपालगंज में भी जहरीली शराब पीने से एक शख्स की इलाज के दौरान गोरखपुर में मौत हो गई और उसके बेटे की आंखों की रोशनी चली गई. दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर किया गया था.
इस मामले पर एसडीपीओ अभय कुमार रंजन ने बताया कि उसरी गांव के लालदेव मांझी अपने पुत्र प्रदीप मांझी के साथ भैंस खरीदने के लिए सारण के मशरख गए थे. इसी दौरान दोनों ने जहरीली शराब का सेवन कर लिया. तबीयत बिगड़ने पर बुधवार रात दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया गया.
गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से एक की मौत
इलाज के दौरान लालदेव मांझी की मौत हो गई और बेटे प्रदीप को आखों से दिखना बंद हो गया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
एसडीपीओ अभय कुमार रंजन ने बताया कि मृतक और उसके पुत्र ने सारण जिले के मशरख में शराब पी थी, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. इस घटना के बाद प्रशासन माइकिंग के जरिए आसपास के इलाकों में लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है.
बता दें, सारण और सिवान जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 30 पार कर चुकी है. सिवान जिले के सोंधानी, माघर, लकड़ी नबीगंज, भगवानपुर हाट कई गांवों में लोगों की मौत हुई है
(रिपोर्ट- विकास कुमार दुबे)