Advertisement

मुजफ्फरपुर के स्वास्थ्य केंद्र में गार्ड बना 'डॉक्टर'... ड्रेसिंग करते वीडियो वायरल

मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जहां एक गार्ड ने स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर बनकर एक घायल मरीज की ड्रेसिंग की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं, स्वास्थ्य विभाग कमेटी बनाकर जांच करने की बात कह रहा है.

स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप. स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप.
मणि भूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 02 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जहां एक गार्ड ने स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर बनकर एक घायल मरीज की ड्रेसिंग की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं, स्वास्थ्य विभाग कमेटी बनाकर जांच करने की बात कह रहा है.

मामला मुजफ्फरपुर के मुसहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के इमरजेंसी का है. यहां एक मरीज का इलाज कर रहे गार्ड का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की जगह अस्पताल की सुरक्षा में लगा गार्ड इलाज कर रहा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Bihar के मुजफ्फरपुर में दीपावली पर काली पूजा को लेकर दो समुदायों में भिड़ंत

वायरल 50 सेकेंड के इस वीडियो में एक गार्ड मरीज की ड्रेसिंग करता हुआ नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो 20 अक्टूबर का है. बहरहाल, वायरल वीडियो बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के दावे की सच्चाई बताने के लिए काफी है.

देखें वीडियो...

सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने कही ये बात

पूरे मामले पर सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने कहा कि मुझे पत्रकार के जरिए ही इसकी जानकारी मिली है. मुशहरी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने बताया कि यह वीडियो पुराना है. वीडियो देखने के बाद मामले की जांच के लिए कमेटी बना दी गई है. दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला, हिरासत में लिए गए 2 लोग

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement