Advertisement

गरीब रथ एक्सप्रेस से कटकर आधा दर्जन पशुओं की मौत, आधे घंटे तक खड़ी रही ट्रेन

मंगलवार को भागलपुर से गाड़ी संख्या 22405 (अप) गरीब रथ आनंद बिहार जा रही थी. इस बीच अचानक नीरपुर गांव के पास भैंस का झुंड ट्रैक से गुजर रहा था. सभी पशुएं ट्रेन के चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई. इस कारण भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल जा रही गरीब रथ आधे घंटे तक रेलवे ट्रैक पर खड़ी रही.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
गोविंद कुमार
  • मुंगेर,
  • 02 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

बिहार के मुंगेर में गरीब रथ की चपेट में आने से 6 पशुएं (भैंस) कट गए. हादसे के बाद गरीब रथ ट्रेन आधे घंटे तक खड़ी रही और इसके बाद सुरक्षित गुजर गई. साथ ही आधा घंटे तक तक अप लाइन में परिचालन बाधित रहा. सूचना के बाद रेलवे की पीडब्ल्यूआई और रेल पुलिस की टीम पहुंची और ट्रैक पर पड़े पशुओं के शव को हटाकर परिचालन शुरू कराया. 

Advertisement

दरअसल, मंगलवार को चार बजे भागलपुर से जमालपुर की ओर जा रही गाड़ी संख्या 22405 (अप) गरीब रथ आनंद बिहार जा रही थी. इस बीच अचानक नीरपुर गांव के पास भैंस का झुंड ट्रैक से गुजर रहा था. सभी पशुएं ट्रेन के चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई.

आधे घंटे तक रेलवे ट्रैक पर खड़ी रही ट्रेन

इस कारण भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल जा रही गरीब रथ आधे घंटे तक रेलवे ट्रैक पर खड़ी रही. गरीब रथ कल्याणपुर रोड स्टेशन से लगभग शाम 4.45 बजे रवाना की गई. 

मामले में डिप्टी स्टेशन मास्टर ने कही ये बात

बरियारपुर स्टेशन के डिप्टी स्टेशन मास्टर पंकज कुमार सिंह ने बताया की 22405 अप गाड़ी के ड्राइवर ने जानकारी दी कि कल्याणपुर रेलवे स्टेशन के बीच नीरपुर गांव के पास गाड़ी से रन ओवर हुआ है, जिसमें ट्रेन से कटकर छह पशुओं की मौत हुई है. घटना शाम 4 बजकर 20 मिनट पर हुआ था, जिसके बाद हम लोग पहुंचकर गाड़ी के नीचे ट्रैक से मरे सभी भैंसों को निकाला गया. इसके बाद परिचालन शुरू किया गया. सभी मरे भैंस पास के गांव के हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement