Advertisement

सुपौल: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को रौंदा, चाय की दुकान में घुसने से 5 घायल

बिहार के सुपौल जिले में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से बड़ा हादसा हो गया. स्कॉर्पियो ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी और फिर अनियंत्रित होकर चाय की दुकान में घुस गई. इस हादसे में बाइक सवार समेत चाय की दुकान पर मौजूद कुल 5 लोग घायल हो गए. आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

(AI-जनरेटेड इमेज). (AI-जनरेटेड इमेज).
राम चन्द्र मेहता
  • सुपौल,
  • 23 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

बिहार के सुपौल में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को रौंदते हुए चाय की दुकान में घुस गई. इस घटना में बाइक सवार समेत चाय की दुकान पर बैठे 5 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया गया. सभी का इलाज करने के बाद डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल महेंद्र साह को सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया.

Advertisement

घटना त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक, जदिया की ओर से आ रही तेज गति की स्कॉर्पियो ने पेट्रोल पंप की ओर जा रहे बाइक सवार को टक्कर मारी और सीधे चाय की दुकान में जा घुसी. दुर्घटना के तुरंत बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया. तेज आवाज होने पर वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस बीच स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें- UP: एक्सप्रेस वे पर धधक उठी दिल्ली से बिहार जा रही बस, यात्रियों में चीख-पुकार

घायलों की पहचान बांका जिले के ट्रक चालक पप्पू किस्कू (35) के रूप में हुई है, जो त्रिवेणीगंज धर्म कांटा पर अपना ट्रक खड़ा कर चाय पीने के लिए एक चाय की दुकान पर मौजूद था. बाइक सवार माइक्रोफाइनेंस कर्मी गौतम कुमार (35) पेट्रोल लेने के लिए पेट्रोल पंप जा रहा था. इसके अलावा अशोक राय, महेंद्र साह (45) और पांचवें घायल की पहचान त्रिवेणीगंज वार्ड 19 निवासी कमलेश कुमार राय (26) के रूप में हुई है.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि सड़क दुर्घटना में 5 लोग घायल हुए हैं. इनमें गंभीर रूप से घायल महेंद्र साह को सदर अस्पताल सुपौल रेफर किया गया है. घटना को देखते हुए पुलिस आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement