Advertisement

पटना में भीषण सड़क हादसा, JCB और ऑटो की टक्कर में 7 लोगों की मौत

बिहार की राजधानी पटना में एक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. दरअसल पटना मेट्रो के काम में लगे एक जेसीबी से ऑटो की टक्कर हो गई जिसके बाद उसमें सवार सभी लोगों की जान चली गई. इस हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए. यह घटना पटना के कंकड़बाग इलाके में हुई है.

पटना में भीषण सड़क हादसा पटना में भीषण सड़क हादसा
राजेश कुमार झा
  • पटना,
  • 16 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जो रोंगटे खड़े कर देने वाला है.

दरअसल पटना में मेट्रो के काम में लगे एक जेसीबी से ऑटो की टक्कर हो गई जिसके बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोगों की जान चली गई.

Advertisement

यह घटना पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में हुई है. मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. इस हादसे के बाद आसपास कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि ज्यादातर मृतक एक ही परिवार के हैं.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में घायल एक शख्स को अस्पताल पहुंचाया. अब पटना पुलिस इस बात की जांच में जुटी हुई है कि आखिर ये हादसा कैसे हुआ.

पटना पुलिस ने एक्स (ट्विटर) पर घटना की जानकारी देते हुए बताया कि टक्कर के बाद चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य की नजदीकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को लेकर दुख व्यक्त किया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement