पटना के एक होटल में लगी भीषण आग, अबतक 6 की मौत, 20 झुलसे, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

पटना में रेलवे जंक्शन के पास स्थित एक होटल में भीषण आग लगी है. इस घटना में अबतक छह लोगों की मौत हो चुकी है और 20 लोग झुलस गए हैं. बताया जा रहा है कि अभी भी कई लोग होटल के अंदर फंसे हुए हैं.

Advertisement
पटना में रेलवे जंक्शन के पास भीषण आग पटना में रेलवे जंक्शन के पास भीषण आग
रोहित कुमार सिंह/शशि भूषण कुमार
  • पटना,
  • 25 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में रेलवे जंक्शन के पास स्थित एक होटल में भीषण आग लगी है. आग इतनी तेज है कि आस-पास की बिल्डिंग को भी इसने अपनी जद में ले लिया है. इस घटना में छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से ज्यादा लोग झुलसे हुए हैं. 

बताया जा रहा है कि स्टेशन रोड के पास स्थित पाल होटल में अचानक आग गई. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने की वजह से ये आग लगी है. होटल में फंसे छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही कई लोगों के होटल में फंसे होने की भी संभावना है. घटनास्थल पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू कर रहे हैं.

Advertisement

होटल में लगी इस आग का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आग की लपटें ऊंची-ऊंची उठ रही हैं. आदर्श होटल के पास लगी इस आग की वजह से आस-पास धुआं उठ रहा है. बताया जा रहा है कि आग लगने की ये घटना रेलवे स्टेशन से 50 मीटर की दूरी पर हुई है. 

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि फायर डिपार्टमेंट के कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं. इसके अलावा मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल भी पहुंच गया है. साथ ही एम्बुलेंस को भी घटनास्थल पर बुला लिया गया है ताकि होटल में फंसे लोगों का रेस्क्यू कर सीधे अस्पताल पहुंचाया जा सके. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement