Advertisement

बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, ट्रक, ट्रैक्टर और बोलेरो में टक्कर, पति-पत्नी की दबकर मौत

SSB जवान सोनू अपनी पत्नी के साथ बेगूसराय किसी रिश्तेदार के यहां से आ रहा था. रास्ते में वो राजा पेट्रोल पंप साहेबपुर कमाल के पास बाइक में हवा डलवा रहा था. इसी दौरान हाईवे पर ट्रक, बोलेरो और ट्रैक्टर में आमने-सामने की टक्कर हो गई. सोनू और उसकी पत्नी की ट्रक के नीचे दबकर उनकी मौत हो गई.

सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत
सौरभ कुमार
  • बेगूसराय,
  • 22 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

बेगूसराय में एनएच-31 फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा देखने को मिला. इस घटना में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतकों की पहचान बरियारपुर निवासी एसएसबी जवान सोनू कुमार और उसकी पत्नी मौसमी कुमारी के तौर पर हुई है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि सोनू बाइक से बेगूसराय किसी रिश्तेदार के यहां से आ रहा था. रास्त में वो राजा पेट्रोल पंप साहेबपुर कमाल के पास बाइक में हवा डलवा रहा था. इसी दौरान हाईवे पर ट्रक, बोलेरो और ट्रैक्टर में आमने-सामने की टक्कर हो गई. सोनू और उसकी पत्नी की ट्रक के नीचे दबकर उनकी मौत हो गई.

एनएच-31 फोरलेन पर हुआ भीषण सड़क हादसा

स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक ट्रॉली में बालू लदा हुआ था, अचानक विपरीत दिशा से ट्रैक्टर आ गया और दोनों की आमने सामने की टक्कर हो गई. पास में खड़ी बोलेरो भी इसकी चपेट में आ गई. टक्कर इतना जोरदार था कि ट्रैक्टर और बोलेरो के पड़खच्चे उड़ गए. जिसके कारण बालू लदी ट्रली पलट गई.

पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की 

Advertisement

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बालू के नीचे दबे दोनों शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. JCB के जरिए ट्रक को हटाया जा रहा है. प्रशिक्षु डीएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही वो दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि पत्नी पत्नी की मौत हो चुकी थी. तुंरत ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और उनके परिजनों को सूचना दी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement