Advertisement

Bihar: ‘आपके घर में शौचालय है, तो पैसे मिलेंगे…’, झांसा देकर महिला की सोने की चेन ले उड़े ठग

बिहार के दरभंगा में ठगी का अजब-गजब मामला सामने आया है. शौचालय का पैसा देने बहाने घर में घुसे ठग ने बुजुर्ग महिला को झांसे में लिया और उसके गले से सोने की चेन लेकर फरार हो गया. घटना CCTV में कैद हो गई है. महिला ने पुलिस से की शिकायत की है. दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने मामले की पुष्टि की है. 

बुजुर्ग महिला का वीडियो बनाने के बहाने उतवाई थी चेन. सीसीटीवी में कैद हुई ठगी की वारदात. बुजुर्ग महिला का वीडियो बनाने के बहाने उतवाई थी चेन. सीसीटीवी में कैद हुई ठगी की वारदात.
प्रह्लाद कुमार
  • दरभंगा ,
  • 29 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

बिहार के दरभंगा के कमतौल थाना इलाके के बरिओल गांव में दो ठगों ने अजब-गजब तरीके से बुजुर्ग महिला को शिकार बनाते हुए उसके साथ ठगी की है. ठगी की पूरी करतूत CCTV में भी कैद हो गई है. दरभंगा पुलिस अब इस CCTV फुटेज के आधार पर न सिर्फ दोनों ठग की तालाश कर रही है, बल्कि ऐसे ठग से बचने के लिए घटना का प्रचार-प्रसार भी कर रही है. मकसद है कि ऐसी ठगी का शिकार कोई दूसरा परिवार न हो. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि दो अज्ञात ठग बरिओल गांव में एक ठाकुर परिवार के घर का दरवाजा खटखटाते हैं. घर से बुजुर्ग महिला प्रतिमा देवी बाहर आती हैं. इसके बाद ठग महिला को बताते हैं कि वे सरकारी बाबू हैं. घर में बने शौचालय के बदले पैसे देने आए हैं. 

यह भी पढ़ें- घर में घुसकर पिता के सामने से बेटे को किया किडनैप, विरोध करने पर चलाई गोली

फोटो खिंचवाने के बहाने उतरवाई चेन 

बुजुर्ग महिला अज्ञात ठगों की बात में आ जाती है और दोनों ठगों को घर के अंदर बुला लेती है. ठग बिना समय गंवाए बुजुर्ग महिला की तस्वीर लेने और शौचालय दिखाने की बात कहते हैं. महिला खुद की तस्वीर खिंचवाने को जैसे ही तैयार होती है, ठग महिला से कहते हैं कि उसे चश्मा और गले में पहने सोने के चेन उतारनी होगी. 

Advertisement

महिला सोने की चेन और चश्मा उतारकर घर के अंदर टेबल पर रख देती है. तभी एक ठग अपने हाथ से मोबाइल लेकर महिला का वीडियो बनाना शुरू करता है. बुजुर्ग महिला दोनों हाथ उठाए उसके पीछे-पीछे चलती जाती है, जबकि दूसरा ठग वहीं खड़ा रहता है. यह पूरा वीडियो घर में लगे CCTV में भी कैद हो जाता है.

शौचालय दिखाने के बहाने बरगलाया 

अंत में ठग महिला को शौचालय दिखने को कहता है. महिला शौचालय दिखाती है फिर ठग यह कह कर शौचालय से बहार निकल आता है कि आप इसमें पानी डाल दीजिए. बुजुर्ग महिला जब तक शौचालय में पानी डालकर बहार निकलती, तब तक एक ठग बड़ी तेजी से अपने कदम बढ़ते घर में घुसता है और बुजुर्ग महिला की सोने की चेन टेबल से उठा रफूचक्कर हो जाता है. 

जब बजुर्ग महिला प्रतिभा देवी लौटकर आती है, तो देखती है कि दोनों ठग गायब हैं. उसकी सोने का चेन भी टेबल से गायब है. जब महिला को ठगी का अहसाह, हुआ तब उसने अपने बेटे को इसकी सूचना दी. बेटे ने गांव घर के लोगों को इसकी जानकारी दी. फिर लोगों की मदद से बुजुर्ग महिला प्रतिभा देवी ने इसकी शिकायत कमतौल थाने से की है. 

पुलिस अब लोगों को कर रही है जागरुक 

Advertisement

घटना के समय प्रतिभा देवी घर में अकेली थीं. उनके परिवार के लोग दूसरे जगह रह कर काम करते हैं. घटना की पुष्टि खुद दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने भी की है. उन्होंने बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ठगों की पहचान कर गिरफ्तारी की कोशिश में लगी है. इसके आलावा उन्होंने बताया कि ऐसी घटना का पुलिस प्रचार-प्रसार भी करने का काम करेगी, ताकि दूसरे लोग इस तरह की ठगी की वारदात से बच सकें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement