
बिहार के सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां तीन वर्षीय मासूम आशिक कुमार की मोबाइल के डाटा केबल से गला घोंटकर हत्या कर दी गई. यह मामला एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस ने इस वारदात में तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
मृतक बच्चे की पहचान बड़ा तकिया निवासी जितेंद्र कुमार राय के तीन वर्षीय बेटे आशिक कुमार के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, शनिवार शाम 5 बजे आशिक अचानक लापता हो गया. परिवार वालों ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद रात करीब 9 बजे बच्चे का शव घर से 200 मीटर दूर सरसों के खेत में पड़ा मिला.
परिजनों का आरोप है कि यह हत्या एक पड़ोसी महिला के वीडियो वायरल होने को लेकर हुए झगड़े का बदला लेने के लिए की गई. आरोपियों ने बच्चे की मां को सबक सिखाने के लिए इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया. मृतक बच्चे के दादा पुलिस राय ने बताया, मेरा पोता सबसे छोटा था. उसे हमारी आंखों के सामने से पड़ोस के कुछ लोग ले गए और मोबाइल के तार से उसका गला घोंट दिया.
हमारे घर की महिलाओं और पड़ोस की महिलाओं के बीच कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था. हमें न्याय चाहिए. उन्होंने बताया कि शनिवार शाम से बच्चा अचानक लापता हो गया था. काफी तलाश करने के बावजूद जब वह नहीं मिला, तो पुलिस को सूचना दी गई. खोजबीन के दौरान बच्चे का शव खेत में पड़ा मिला, जिसका गला मोबाइल चार्जर के तार से घोंटा गया था.
पुलिस की जांच और कार्रवाई
इस वारदात के बाद सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बताया, शनिवार को खैरा थाना को तीन वर्षीय बच्चे के लापता होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खोजबीन शुरू की. इसी दौरान बच्चे का शव सरसों के खेत में मिला. घटनास्थल की जांच के लिए FSL टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है.
फिलहाल तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है. पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. स्थानीय लोग इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं.