
बिहार के पटना में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां रविवार रात सड़क किनारे बनी झोपड़ी में अचानक आग लग गई. इस हादसे में दो मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.
दरअसल, यह हादसा के गौरीचक थाना क्षेत्र में जनकपुर मोड़ के पास हुआ, जब झोपड़ी में सो रहे लोग अचानक उठे तो देखा कि चारों तरफ आग फैल चुकी थी. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वहां मौजूद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. लेकिन झोपड़ी के अंदर सो रहे दो बच्चे बाहर नहीं निकल सके और आग में बुरी तरह झुलस गए.
यह भी पढ़ें: पटना में मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती से लगी आग, दो मासूम भाइयों की जलकर मौत
मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियां
जैसे ही आग लगने की खबर मिली, स्थानीय लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी. मौके पर गौरीचक थाना की पुलिस और दमकल की तीन गाड़ियां पहुंचीं, जिन्होंने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक दो बच्चों की जान जा चुकी थी. फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
गौरीचक थाना के एएसआई मो. याश्मीन ने बताया कि इस हादसे में दो बच्चों की जलकर मौत हो गई. मृतकों की पहचान 8 वर्षीय सन्नी कुमार और 4 वर्षीय आदित्य कुमार के रूप में हुई है. इसके अलावा दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, यह घटना इलाके में मातम का माहौल बना चुकी है. लोग प्रशासन से पीड़ित परिवार की मदद करने की मांग कर रहे हैं.