
शराबबंदी वाले बिहार में जिन पुलिसकर्मियों पर इसे लागू कराने की जिम्मेदारी है वही शराब के नशे में धुत नजर आ रहे हैं. ताजा मामला बिहार के मोतीहारी जिले का है जहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नकरदेई थानाध्यक्ष जाम छलकाते हुए और शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं.
मोतिहारी में सीएम नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून की पुलिस वाले ही धज्जियां उड़ाते दिखे. वायरल वीडियो में थानाध्यक्ष टेबल पर शराब की बोतल रखकर शराब पीते दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने पर मोतिहारी के एसपी ने थानाध्यक्ष को तत्काल निलंबित कर दिया. वहीं इस मामले में एसडीपीओ (रक्सौल) को 24 घंटे में जांच रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.
एसपी ने किया सस्पेंड
जिस पुलिसकर्मी को एसपी ने सस्पेंड किया है उसकी ड्यूटी खास तौर पर भारत-नेपाल सीमा पर शराब की तस्करी रोकने के लिए ही लगाई गई थी. उसकी जिम्मेदारी थी कि वो नेपाल से भारत में शराब न आने दे और सीमा पर कानून का पालन कराए लेकिन तस्करों को रोकने की जगह वो खुद ही नशे में नजर आए.
वीडियो सामने आने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपर थानाध्यक्ष को निलंबित कर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया. एसपी जांच के बाद अपर थानाध्यक्ष के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की भी अनुशंसा करेंगे. बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब बिहार में कोई पुलिसकर्मी शराब के नशे में नजर आया है. इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं.
नशे में एसआई ने फोड़ दिया था पुलिसकर्मी का सिर
अभी बीते महीने जमुई में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी. नशे में धुत सब इंस्पेक्टर ने दूसरे पुलिसकर्मी का सिर भी फोड़ दिया था. एसआई (सब इंस्पेक्टर) केदार उरांव थाने पहुंचे और वहां पिस्टल निकाल कर हवा में लहराने लगे. इसके बाद उरांव ने जमुई के मद्य निषेध कार्यालय में तैनात एएसआई राकेश कुमार सिंह पर हमला कर दिया और उनका सिर फोड़ दिया था. बाद में वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने उसे सस्पेंड कर गिरफ्तार करने का आदेश दिया था.