Advertisement

शराबबंदी वाले बिहार में जाम छलकाते नजर आए थानाध्यक्ष, वीडियो वायरल होते ही...

पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में थानाध्यक्ष ही नशे में धुत होकर जाम छलकाते नजर आए. यह मामला मोतिहारी में भारत-नेपाल सीमा का है जहां शराब तस्करी रोकने के लिए जिस पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई थी वो खुद शराब पीता हुआ नजर आया. वीडियो वायरल होने के बाद मोतिहारी के एसपी ने आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया है.

पुलिसकर्मी को एसपी ने किया सस्पेंड पुलिसकर्मी को एसपी ने किया सस्पेंड
सचिन पांडेय
  • मोतिहारी,
  • 26 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST

शराबबंदी वाले बिहार में जिन पुलिसकर्मियों पर इसे लागू कराने की जिम्मेदारी है वही शराब के नशे में धुत नजर आ रहे हैं. ताजा मामला बिहार के मोतीहारी जिले का है जहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नकरदेई थानाध्यक्ष जाम छलकाते हुए और शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं. 

मोतिहारी में सीएम नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून की पुलिस वाले ही धज्जियां उड़ाते दिखे. वायरल वीडियो में थानाध्यक्ष टेबल पर शराब की बोतल रखकर शराब पीते दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने पर मोतिहारी के एसपी ने थानाध्यक्ष को तत्काल निलंबित कर दिया. वहीं इस मामले में एसडीपीओ (रक्सौल) को 24 घंटे में जांच रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.

Advertisement

एसपी ने किया सस्पेंड

जिस पुलिसकर्मी को एसपी ने सस्पेंड किया है उसकी ड्यूटी खास तौर पर भारत-नेपाल सीमा पर शराब की तस्करी रोकने के लिए ही लगाई गई थी. उसकी जिम्मेदारी थी कि वो नेपाल से भारत में शराब न आने दे और सीमा पर कानून का पालन कराए लेकिन तस्करों को रोकने की जगह वो खुद ही नशे में नजर आए. 

वीडियो सामने आने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपर थानाध्यक्ष को निलंबित कर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया.  एसपी जांच के बाद अपर थानाध्यक्ष के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की भी अनुशंसा करेंगे. बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब बिहार में कोई पुलिसकर्मी शराब के नशे में नजर आया है. इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. 

Advertisement

नशे में एसआई ने फोड़ दिया था पुलिसकर्मी का सिर

अभी बीते महीने जमुई में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी. नशे में धुत सब इंस्पेक्टर ने दूसरे पुलिसकर्मी का सिर भी फोड़ दिया था. एसआई (सब इंस्पेक्टर) केदार उरांव थाने पहुंचे और वहां पिस्टल निकाल कर हवा में लहराने लगे. इसके बाद उरांव ने जमुई के मद्य निषेध कार्यालय में तैनात एएसआई राकेश कुमार सिंह पर हमला कर दिया और उनका सिर फोड़ दिया था. बाद में वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने उसे सस्पेंड कर गिरफ्तार करने का आदेश दिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement