Advertisement

'भैया मुझे कुछ लोगों ने घेरा है...' भाई को किया कॉल, इंटर के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या!

बेतिया में बदमाशों ने इंटर में पढ़ने वाले एक छात्र की बेरहमी से चाकू गोदकर हत्या कर दी. घटना से पहले लड़के ने अपने बड़े भाई को फोन कर मदद मांगते हुए कहा था कि भैया कुछ लोगों ने मुझे घेर लिया है.

'भैया मुझे कुछ लोगों ने घेरा है...' भाई को किया कॉल, इंटर के छात्र की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या! (सांकेतिक तस्वीर) 'भैया मुझे कुछ लोगों ने घेरा है...' भाई को किया कॉल, इंटर के छात्र की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या! (सांकेतिक तस्वीर)
अभिषेक पाण्डेय
  • बेतिया,
  • 05 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

बिहार के बेतिया में बदमाशों ने इंटर में पढ़ने वाले एक छात्र की बेरहमी से चाकू गोदकर हत्या कर दी. वारदात इतनी निर्मम थी कि चाकू उसकी पीठ में घुसकर सीने को पार कर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटना कहां और कैसे हुई?

Advertisement

हत्या की यह दिल दहला देने वाली वारदात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पूर्वी करगहिया स्थित आरडी लाइब्रेरी के पास हुई. मृतक की पहचान 17 साल के दिव्यांशु कुमार, पिता राजकिशोर दास, निवासी - पूर्वी करगहिया के रूप में हुई है. दिव्यांशु इंटर का छात्र था और घटना के वक्त घर लौट रहा था.

फोन पर भाई से मांगी थी मदद

मृतक के भाई प्रियांशु कुमार ने बताया कि दिव्यांशु ने उसे फोन कर कहा, 'भैया, मुझे कुछ लोग घेर लिए हैं और मारपीट कर रहे हैं.' जब प्रियांशु घटनास्थल पर पहुंचा, तो उसने देखा कि बदमाश उसके भाई को बेरहमी से पीट रहे थे. इससे पहले कि वह कुछ कर पाता, एक युवक ने चाकू निकालकर दिव्यांशु की पीठ में घोंप दिया. वार इतना गहरा था कि चाकू सीने को चीरकर बाहर निकल गई.

Advertisement

गवाह भी गायब!

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना के वक्त आरडी लाइब्रेरी के संचालक ओम, सुजित सहित कुछ अन्य लोग वहां मौजूद थे, लेकिन हमलावरों के भागते ही वे भी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया है.

हत्या के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस निर्मम हत्या से न केवल मृतक का परिवार बल्कि पूरा इलाका दहशत में है. अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक हत्यारों को पकड़कर पीड़ित परिवार को इंसाफ दिला पाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement