Advertisement

ट्रेन चलाने से लेकर टिकट काटने तक... वुमेन्स डे पर महिलाओं ने संभाली पूरे रेलवे स्टेशन की कमान

दानापुर से जयनगर को जाने वाली 13226 इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन जब समस्तीपुर पहुंची तो पहले से ट्रेन को चलाने का इंतजार कर रहीं महिला लोको पायलट और सहायक लोको पायलट के चेहरे पर मुस्कान झलक रही थी. इन दोनों के अलावा गार्ड के भी चेहरे खिले हुए थे. ट्रेन में चढ़ने से पहले लोको पायलट और आरपीएफ की महिला सिपाही का महिला रेलकर्मियों ने बुके और माला पहनाकर स्वागत किया.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं ने संभाली समस्तीपुर रेलवे स्टेशन की कमान अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं ने संभाली समस्तीपुर रेलवे स्टेशन की कमान
जहांगीर आलम
  • पटना,
  • 08 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 पर समस्तीपुर रेलवे स्टेशन की पूरी कमान महिला रेलकर्मियों के हवाले रही. महिलाओं के इस दिन को खास बनाने के लिए मंडल के कई स्टेशनों का संचालन महिलाओं से कराया गया. इस महत्वपूर्ण दिवस पर महिला रेलकर्मियों ने ट्रेन चलाने से लेकर टिकट काटने, ट्रेनों के आवागमन को लेकर अनाउंसमेंट करने, यात्रियों की सुरक्षा टिकट चेकिंग सहित कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को बखूबी से निभाते हुए यह साबित कर दिया कि महिलाएं अब किसी भी काम में पुरुषों से कम नहीं हैं 

Advertisement

महिला दिवस पर डीआरएम विनय श्रीवास्तव के निर्देश पर 13226 इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की पूरी कमान महिला रेलकर्मियों को दी गई थी, जिसमें लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), टिकट चेकिंग स्टाफ और यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ की महिला सिपाही को ड्यूटी पर लगाया गया था. इसके अलावा ट्रेन संचालन के लिए पैनल, आरक्षण काउंटर, अनारक्षित काउंटर और इंक्वायरी पर भी महिलाओं की ड्यूटी लगाई गई थी.

समस्तीपुर से जयनगर के लिए लेकर ट्रेन लेकर चलीं महिलाएं

दानापुर से जयनगर को जाने वाली 13226 इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन जब समस्तीपुर पहुंची तो पहले से ट्रेन को चलाने का इंतजार कर रहीं महिला लोको पायलट और सहायक लोको पायलट के चेहरे पर मुस्कान झलक रही थी. इन दोनों के अलावा गार्ड के भी चेहरे खिले हुए थे. ट्रेन में चढ़ने से पहले लोको पायलट और आरपीएफ की महिला सिपाही का महिला रेलकर्मियों ने बुके और माला पहनाकर स्वागत किया.

Advertisement

इसके बाद ट्रेन चलाने के लिए जब सिग्नल मिला तो महिला लोको पायलट वॉकी-टॉकी के जरिए गार्ड से वार्ता कर हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को जयनगर के लिए लेकर चल पड़ीं. ट्रेन के पीछे से महिला गार्ड चालक को ट्रेन चलाने के लिए हरी झंडी दिखा रही थीं. वहीं ट्रेन के अंदर महिला कर्मी टिकट चेकिंग भी कर रही थीं.

महिलाओं ने काटे टिकट

महिला दिवस पर समस्तीपुर स्टेशन पर आरक्षण काउंटर, अनारक्षित टिकट काउंटर और पूछताछ काउंटर की जिम्मेदारी भी महिला रेलकर्मियों को दी गई थी. आरक्षण के चार काउंटर चल रहे थे, जिस पर सभी महिलाएं टिकट काटकर यात्रियों को दे रही थीं. इसी तरह अनारक्षित के सभी काउंटर पर महिलाएं ही टिकट काट रही थीं और यात्रियों से भाड़ा लेकर उन्हें टिकट दे रही थी. इन महिलाओं के हाथ कंप्यूटर पर काफी तेजी से चल रहे थे. इसके अलावा पूछताछ काउंटर पर भी महिला रेलकर्मी यात्रियों को ट्रेन के आने की जानकारी दे रही थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement