Advertisement

Bihar: प्यार में हत्या या आत्महत्या! लड़की के पिता ने शव गंगा में बहाया, प्रेमी बोला- हत्या की गई

बिहार के जमुई (Jamui) में एक लड़की की मौत का मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है. पिता ने लड़की का शव गंगा में बहा दिया. इसके बाद उसके प्रेमी के खिलाफ अपहरण की शिकायत कर दी. पुलिस ने जब प्रेमी से पूछताछ की तो उसने कहा कि लड़की के घरवालों ने हत्या की है.

लड़की साक्षी और प्रेमी कुंदन. लड़की साक्षी और प्रेमी कुंदन.
राकेश कुमार सिंह
  • जमुई,
  • 24 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST

बिहार के जमुई में एक लड़की की मौत हो गई. लड़की के प्रेमी का कहना है कि उसकी प्रेमिका की हत्या की गई. वहीं परिजनों ने कहा कि उसने सुसाइड कर लिया है. दरअसल, लड़की के पिता ने थाने में शिकायत कर कहा था कि बेटी का उसके प्रेमी ने किडनैप कर लिया है. जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि उसकी मौत हो गई और शव परिजनों ने ही गंगा में बहा दिया. फिलहाल पुलिस शव की तलाश कर रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला जमुई जिले के बरहट थाना इलाके के पाड़ो गांव का है. बरहट प्रखंड के लकड़ा गांव के रहने वाले कुंदन नाम के युवक को कोचिंग में एक लड़की से प्यार हो गया था. करीब चार वर्षों तक दोनों के बीच अफेयर चलता रहा. दोनों एक दूसरे के साथ शादी करना चाहते थे. कुंदन ने बात करने के लिए लड़की को फोन भी दिया था. ये बात लड़की के पिता अशोक वर्णवाल को पता चली तो फोन ले लिया और सख्ती बरतना शुरू कर दिया. इसके बाद भी दोनों चोरी छिपे मिलते रहे.

यह भी पढ़ें: Hamirpur: ऑनर किलिंग में 18 साल बाद मिली सजा, बेटी और उसके प्रेमी की हत्या करने वालों को उम्रकैद

20 फरवरी को कुंदन को पता चला कि उसकी प्रेमिका साक्षी प्रिया की मौत हो गई. परिजनों ने कहा कि साक्षी ने आत्महत्या कर ली. कुंदन को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है. कुंदन का कहना है कि साक्षी बोलती थी कि उसके पापा उसे मार डालेंगे. कुंदन और साक्षी के बीच चल रहे अफेयर के बारे में कुंदन की मां को भी पता था. कुंदन की मां ने साक्षी से बात भी की थी.

Advertisement
मामले की जांच करने पहुंची पुलिस.

21 फरवरी को लड़की के पिता ने दर्ज कराई थी शिकायत

लड़की के पिता अशोक वर्णवाल ने 21 फरवरी 2024 को बरहट थाने में शिकायत कर कहा कि उनकी बेटी साक्षी प्रिया को किडनैप कर लिया गया है. वो लापता है. इस शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की तो पता चला कि लड़की की मौत हो गई है. उसके शव को परिजनों ने ही ठिकाने लगा दिया है. लड़की ने आत्महत्या की या फिर उसकी हत्या कर दी गई, पुलिस इस मामले का अभी खुलासा नहीं कर सकी है. अभी तक लड़की की लाश भी बरामद नहीं हुई है.

पुलिस के अनुसार, साक्षी के पिता अशोक वर्णवाल ने अपने सहयोगी पनपुरवा गांव के डॉ. आर कृष्णा के साथ मिलकर साक्षी के शव को रात में अपनी गाड़ी से मुंगेर ले जाकर गंगा में प्रवाहित कर दिया. इसके बाद 21 फरवरी की सुबह आर कृष्णा के कहने पर अशोक ने बरहट थाने में साक्षी के प्रेमी कुंदन के विरुद्ध शादी के लिए साक्षी का अपहरण करने की शिकायत कर दी.

यह भी पढ़ें: बिहार में ट्रिपल मर्डर... पति-पत्नी और दो साल की बेटी को मौत के घाट उतारा, तीन साल पहले हुई थी लव मैरिज, ऑनर किलिंग की आशंका

Advertisement

इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लड़की की मौत हो चुकी है और उसके शव को घरवालों ने गंगा में प्रवाहित कर दिया है. इसके बाद बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने लड़की के पिता अशोक और आर कृष्णा को पकड़कर पूछताछ की. दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस उन्हें मुंगेर लेकर गई और गंगा में मोटरबोट के सहारे शव की तलाश शुरू की. काफी खोजबीन के बाद भी शव बरामद नहीं हो सका. पुलिस का कहना है कि शव को ठिकाने लगाने के पर्याप्त सबूत मिल चुके हैं.

घटना को लेकर क्या बोले डीएसपी?

जमुई के डीएसपी सतीश सुमन भी साक्षी के घर गए और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की. उन्होंने कहा कि लड़की के परिजनों ने पुलिस को गुमराह करने की नीयत से शव को ठिकाने लगाया है. उन्होंने कहा कि लड़की के घरवालों ने शव को गंगा में प्रवाहित कर दिया है. पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है. जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि लड़की मौत कैसे हुई.

लड़की की मां के अनुसार, बेटी ने खुदकुशी कर ली, जिसके बाद उसके पिता नर्वस हो गए और अपने डॉक्टर दोस्त के सहयोग से शव को उसी रात मुंगेर ले जाकर गंगा नदी में प्रवाहित कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement