
चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने कहा है कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारेंगे. इसी साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं और प्रशांत पहली बार अपना राजनीतिक दल बनाकर विधानसभा चुनाव में उतारने की तैयारी कर रहे हैं. महिला दिवस के उपलक्ष में बड़ा ऐलान करते हुए प्रशांत ने कहा कि- विधानसभा चुनाव में कम से कम 40 महिला प्रत्याशियों को जन सुराज से चुनाव लड़ाया जाएगा.
बिहार के सारण इलाके में प्रचार करते हुए जन सुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत ने महिला दिवस पर एलान किया कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में कम से कम 40 महिला प्रत्याशियों को चुनाव में उतारेगी. उन्होंने इसे बिहार में महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने का महत्वपूर्ण कदम बताया. उन्होंने यह भी कहा कि संभव है कि हर लोकसभा क्षेत्र से एक महिला प्रत्याशी चुनाव लड़े.
यह भी पढ़ें: 'बीजेपी के साथ चुनाव लड़ेंगे नीतीश कुमार, लेकिन बाद में बदल सकते हैं पाला', प्रशांत किशोर का बड़ा दावा
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव को डोमिसाइल नीति पर आक्रामक होते हुए प्रशांत ने कहा, 'तेजस्वी यादव नीतीश कुमार की सरकार में उप-मुख्यमंत्री थे तब डोमिसाइल नीति क्यों नहीं लागू किया'.
प्रशांत किशोर ने डोमिसाइल नीति को लेकर तेजस्वी यादव पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, जब तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री थे, तब डोमिसाइल नीति क्यों नहीं लागू की गई? शिक्षक बहाली के दौरान शिक्षा मंत्री आपकी पार्टी के ही थे, तब 60% बाहरी लोगों को नौकरी मिली, लेकिन तब कोई विरोध नहीं हुआ. लेकिन अब ये विधानसभा में हंगामा कर रहें हैं.
यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर का अनशन खत्म और सत्याग्रह शुरू, गांधी से गंगा तक क्या खोया क्या पाया?
प्रशांत ने लोगों से अपने बच्चों के बेहतरी के लिए जन सुराज को मौका देने की अपील की. जाति के नाम पर सालों से विधायक जीत रहे हैं. लेकिन, इसे बदलने की जरूरत है. बच्चों के भविष्य के बारे में सोचिए और अच्छे उम्मीदवारों को अपना समर्थन दें.