
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार (20 मार्च 2025) को एक कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे. इसी दौरान राष्ट्रगान के बीच में वह बातें करते हुए नजर आए थे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एक ओर जहां विपक्ष सीएम नीतीश की इस हरकत पर तीखा निशाना साध रहा है, वहीं कुछ नेताओं ने उनका समर्थन भी किया है.
नीतीश कुमार का समर्थन करते हुए बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है, नीतीश कुमार के केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में पूरे कार्यकाल में किसी ने उनकी ईमानदारी, कर्तव्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता या उनकी मेहनत पर सवाल नहीं उठाया. अब राष्ट्रगान को लेकर जिस तरह का मुद्दा उन्होंने (विपक्ष ने) बनाया है, उससे लगता है कि नीतीश कुमार से बड़ा देशद्रोही कोई नहीं है. कई बार अनजाने में ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, विपक्ष सिर्फ नीतीश कुमार को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. ऐसे मुद्दों का चुनाव में कोई महत्व नहीं है.
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार से भूल हो गई होगी. साथ ही कहा कि जो लोग इसे लेकर हंगामा मचा रहे हैं, उन्हें अपने में गिरेबान में झांकना चाहिए. उधर, भाजपा कोटे के मंत्री राजू सिंह ने भी नीतीश कुमार का बचाव किया है. इसके साथ ही बीजेपी कोटे के ही मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि नीतीश इस्तीफा नहीं देंगे.
वहीं, जनता दल यूनाइटेड कोटे के मंत्री मदन सहनी ने नीतीश कुमार का बचाव करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के इस्तीफा देने या माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता.
क्या था मामला?
सीएम नीतीश कुमार राष्ट्रगान के वक्त अपने पास में खड़े प्रधान सचिव दीपक कुमार को बार-बार टोकते दिखे. नीतीश कुमार राष्ट्रगान के दौरान ही कुछ बात करने की कोशिश कर रहे थे. इस दीपक कुमार बहुत असहज भी नजर आ रहे थे और इशारों में नीतीश कुमार से सावधान की मुद्रा में खड़ा होने के लिए कह रहे थे, लेकिन नीतीश इसके बाद भी दीपक कुमार को लगातार टोक रहे थे.