Advertisement

नीतीश कुमार के करीबी नरेंद्र नारायण को मिली अहम जिम्मेदारी, निर्विरोध डिप्टी स्पीकर चुने गए

Narendra Narayan Yadav: जदयू विधायक नरेंद्र नारायण यादव को निर्विरोध बिहार विधानसभा का उपाध्यक्ष चुना गया है. नरेंद्र नारायण 1995 में आलमनगर से पहली बार विधानसभा के सदस्य चुने गए थे. तब से वे लगातार मधेपुरा जिले की आलमनगर सीट से विधायक रहे हैं.

बिहार विधानसभा के नए डिप्टी स्पीकर होंगे नरेंद्र नारायण यादव बिहार विधानसभा के नए डिप्टी स्पीकर होंगे नरेंद्र नारायण यादव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और जेडीयू के वरिष्ठ नेता नरेंद्र नारायण यादव को शुक्रवार को बिहार विधानसभा का निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया. इस पद के लिए चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और कई विपक्षी नेताओं ने उन्हें बधाई दी. उन्होंने गुरुवार को ही उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था.

विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए, यादव ने कहा, "मुझे यह अवसर प्रदान करने के लिए मैं अपने सदन के नेता और अन्य एनडीए नेताओं का आभारी हूं. मैंने सदन के सभी विधायकों को आश्वासन दिया है कि मैं संवैधानिक कर्तव्य निभाते हुए निष्पक्ष रहूंगा." नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष ने कहा कि सभी विपक्षी सदस्यों से प्रश्नकाल के दौरान सदन में व्यवधान पैदा नहीं करने का आग्रह किया गया है.

Advertisement

उन्होने कहा, 'जो जिम्मेदारी मिली है उसको मैं बड़ी मुस्तैदी के साथ निभाने का प्रयास करूंगा और पक्ष और विपक्ष दोनों की बात मैं निष्पक्ष रूप से सुनूंगा. जनता से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर सदन में चर्चा होनी चाहिए.'

यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायक ई शैलेंद्र के बयान पर भड़का विपक्ष, सदन से वॉक आउट

लगातार सात बार से विधायक हैं नरेंद्र नारायण

73 वर्षीय नरेंद्र नारायण यादव ने कहा, "उन्हें (विपक्षी सदस्यों को) विधानसभा सत्र के दौरान सदन के संचालन के नियमों का पालन करना चाहिए." राज्य के पूर्व मंत्री यादव 1990 के दशक से मधेपुरा जिले की आलमनगर सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और यह उनका लगातार सातवां कार्यकाल है.डिप्टी स्पीकर का पद बुधवार को उनकी पार्टी के सहयोगी महेश्वर हजारी के इस्तीफे के बाद खाली हो गया था.

Advertisement

जद (यू) सूत्रों के अनुसार, हजारी, जो 2021 से इस पद पर थे, उन्हें नीतीश कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है, या फिर पार्टी उन्हें लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य की किसी सीट से कैंडिडेट बना सकती है. 

यह भी पढ़ें: बीजेपी नेता नंद किशोर यादव चुने गए बिहार विधानसभा के स्पीकर, तेजस्वी ने पैर छुए, फिर CM नीतीश संग आसन तक छोड़कर आए

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement