Advertisement

जेडीयू विधायक बीमा भारती RJD में शामिल, पूर्णिया सीट पर ठोंक सकती हैं दावेदारी

पूर्णिया के रूपौली से JDU विधायक एवं बिहार की पूर्व मंत्री बीमा भारती ने RJD का दामन थाम लिया है. थोड़ी देर पहले ही उन्होंने JDU की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दिया था. इसके बाद शनिवार शाम बीमा भारती ने राजद की सदस्यता ग्रहण की. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं RJD नेता तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया.

बीमा भारती ने कुछ ही घंटों में जॉइन की RJD बीमा भारती ने कुछ ही घंटों में जॉइन की RJD
शशि भूषण कुमार
  • पटना,
  • 23 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

बिहार की सियासत में शनिवार का दिन उठापटक भरा रहा. पूर्णिया के रूपौली से विधायक बीमा भारती ने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया है. इसके कुछ ही घंटों बाद वे राजद में शामिल हो गईं.

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं RJD नेता तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया. इसके बाद राजद के X अकाउंट पर बीमा भारती के पार्टी में शामिल होने की तस्वीर भी शेयर की गई.

Advertisement

जदयू विधायक बीमा भारती पर नीतीश सरकार के विश्वासमत के दौरान आरजेडी के खेमे में जाने का आरोप लगा था. स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के दौरान भी बीमा भारती सदन से गैरहाजिर रही थीं. बाद में वे विश्वासमत के दौरान सदन में पहुंच गई थीं. इसके बाद से वे लगातार आरजेडी के संपर्क में रहीं. 

पप्पू यादव का गृह क्षेत्र है पूर्णिया

फिलहाल ऐसा लग रहा है कि बिहार के महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. एक ओर जहां बीमा भारती को पूर्णिया से लोकसभा टिकट मिलने की चर्चा गर्म है तो वहीं दूसरी तरफ हाल ही कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव द्वारा X पर किए गए एक पोस्ट से इस बात के साफ संकेत मिल रहे है. पप्पू यादव ने लिखा, 'मर जाएंगे कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे, दुनिया छोड़ देंगे, पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे.'

Advertisement

बिहार में तलवार की धार पर महागठबंधन

बिहार में महागठबंधन अब तलवार की धार पर चल रहा है. आरजेडी ने सीट शेयरिंग के ऐलान के बगैर अपने ज्यादातर उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया है. बाकी सीटों पर उसने लेफ्ट के उम्मीदवारों की घोषणा भी करवा दी है. जबकि कांग्रेस आरजेडी से अपने कोटे की सीट मिलने के इंतजार में बैठी हुई है. इस बीच पूर्णिया सीट, जिसपर कांग्रेस का दावा था, वह भी आरजेडी अपने पास रखने के मूड में नजर आ रही है. ऐसे में राज्य में यह महागठबंधन कैसे आगे बढ़ेगा यह देखना भी बेहद दिलचस्प होगा. 

नीतीश कुमार अभिभावक की तरह

बीमा भारती ने आज ही अपना इस्तीफा जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजा था. इस्तीफा देने के बाद बीमा भारती ने कहा कि नीतीश कुमार उनके अभिभावक की तरह हैं, लेकिन वह पार्टी में गलत लोगों से घिरे हुए हैं. सरकार के विश्वास मत के पहले उनके पति और परिवार को प्रशासन की तरफ से परेशान किया गया. उन्हें जेल भेजा गया. यह सब कुछ उनके सत्ता पक्ष के विधायक रहते किया जा रहा था. इसके बाद अब उन्होंने आरजेडी की सदस्यता ले ली है. 

एक ही दिन में JDU में कई इस्तीफे

Advertisement

इससे पहले जेडीयू के एक और पूर्व विधायक रामनिवास प्रसाद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. रामनिवास प्रसाद दरभंगा के जाले सीट से विधायक रह चुके हैं. इससे पहले गया के टेकारी से पूर्व विधायक अभय कुशवाहा एवं बोधगया से पूर्व विधायक अजय पासवान ने भी पार्टी से इस्तीफा दिया था.

पूर्व विधायक फराज फातमी ने जेडीयू भी देर शाम पार्टा से इस्तीफा दे दिया. फराज फातमी पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी के बेटे हैं. दो दिन पहले ही अली अशरफ फातमी ने दरभंगा सीट बीजेपी के कोटे में जाने के बाद जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था.

कुल मिलाकर JDU से एक के बाद एक कुल 5 इस्तीफे सामने आए हैं. गौरतलब है कि ये इस्तीफे ऐसे समय पर हो रहे हैं जब लोकसभा का चुनाव सर पर है. राज्य में भाजपा, जदयू और चिराग पासवान सहित NDA के बाकी दलों के बीच चुनाव के लोकर सीटों का बंटवारा भी हो चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement