Advertisement

CCTV से सुराग, लोन वाला एंगल लेकिन अभी भी कत्ल का हथियार बरामद नहीं... जीतन सहनी हत्याकांड में अब तक के बड़े अपडेट्स

VIP के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी कासिम अंसारी को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सिलसिले में पुलिस जीतन साहनी के घर के पास स्थित तालाब को खाली करने की कोशिश कर रही है.

जीतन सहनी/ आरोपी कासिम अंसारी (File Photo) जीतन सहनी/ आरोपी कासिम अंसारी (File Photo)
aajtak.in
  • पटना,
  • 19 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी कासिम अंसारी को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पुलिस की जांच अभी तक जारी है. फिलहाल पुलिस उन हथियारों की तलाश कर रही है, जिनसे वारदात को अंजाम दिया गया था.

इस सिलसिले में पुलिस जीतन साहनी के घर के पास स्थित तालाब को खाली करने की कोशिश कर रही है. पुलिस को आशंका है कि आरोपियों ने वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार तालब में फेंक दिए थे.

Advertisement

1. आरोपी मोहम्मद कासिम अंसारी ने जीतन सहनी से 2022 में ₹1,00,000 और 2023 में ₹50,000 चार प्रतिशत ब्याज पर उधार लिए थे. इसके बदले आरोपी ने अपनी जमीन के कागज गिरवी रखे थे.

2.आरोपी की कपड़े की दुकान बंद होने से वह बेरोजगार हो गया था. हत्या के 3 दिन पहले आरोपी ब्याज की रकम कम कराने के लिए जीतन सहनी के पास गया था, लेकिन यहां उसका झगड़ा हो गया.

3. आरोपी ने 16 जुलाई की रात करीब 10.30 बजे साथियों के साथ मिलकर मृतक के घर की रेकी की. यह सब वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया. लाइट कटने का फायदा उठाते हुए कासिम अपने साथियों के साथ जीतन सहनी के घर में दाखिल हुआ.

4. घर में दाखिल होने के बाद कासिम ने जीतन से जमीन के कागजात और लॉकर की चाबी मांगी. जीतन के विरोध करने पर दोनों का झगड़ा हो गया. कासिम ने चाकू से हमला कर जीतन की हत्या कर दी.

Advertisement

5. आरोपी उस लाल अलमारी को लेकर घर से निकले जिसमें कागजात रखे थे, लेकिन वह भारी था तो इन्होंने उसे नजदीकी तालाब में फेंक दिया और फरार हो गए.


6. मोबाइल सीडीआर और एफएसएल टीम के साथ आरोपी कासिम के मौके पर होने की पुष्टि हुई है. आरोपी के नाखून और कपड़ों से खून के धब्बे मिले हैं. तमाम सबूतों के आधार पर कासिम अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. 

7. कासिम और इसके द्वारा बताए गए अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. अन्य लोगों से पूछताछ भी जारी है. तालाब से लाल अलमारी को बरामद कर लिया गया. इस लाल अलमारी में बहुत सारे कागजात मिले हैं. इसमें एग्रीमेंट आदि कागजात मिले हैं, जिनकी एवज में ब्याज पर पैसे दिए जाते थे.

8. दो बाइक भी मौके से मिली हैं. सबूत मिले हैं ये बाइक भी ब्याज के एवज में गिरवी रखी गई थीं. फिलहाल हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद नहीं हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement