Advertisement

दो दिनों के दौरे पर बिहार पहुंचे जेपी नड्डा, PMCH के शताब्दी समारोह में करेंगे शिरकत

बीजपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिनों के दौरे पर बिहार पहुंचे हैं जहां गया एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया है. बताया जा रहा है कि ये उनका निजी दौरा है लेकिन इस दौरान वो पटना मेडिकल कॉलेज-अस्पताल (पीएमसीएच) के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक विशेष समारोह में शामिल हो सकते हैं.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो) बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • गया,
  • 24 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे. पी. नड्डा सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे हैं. गया हवाई अड्डे पर उनके आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. हालांकि, उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत नहीं की, लेकिन प्रदेश भाजपा नेताओं ने बताया कि नड्डा का यह दौरा निजी यात्रा के रूप में हो रहा है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेप्पी नड्डा अपने दौरे के दौरान पटना मेडिकल कॉलेज-अस्पताल (पीएमसीएच) के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक विशेष समारोह में शामिल हो सकते हैं.

इस कार्यक्रम का आयोजन पटना के बापू सभागार में किया जा रहा है, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल होंगी. इसके अलावा, देश-विदेश से आए सैकड़ों डॉक्टर इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. सरकारी अधिकारियों के अनुसार, इस समारोह में बिहार के मेडिकल क्षेत्र में पीएमसीएच के योगदान को रेखांकित किया जाएगा और इसे एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में मनाया जाएगा.

1925 में बनकर तैयार हुआ था पीएमसीएच

पीएमसीएच की स्थापना साल 1925 में हुई थी और यह बिहार का सबसे बड़ा सरकारी चिकित्सा संस्थान है. यह अस्पताल न केवल बिहार बल्कि पूरे पूर्वी भारत के मरीजों के लिए एक प्रमुख स्वास्थ्य केंद्र रहा है. इस शताब्दी समारोह के अवसर पर स्वास्थ्य क्षेत्र में इसकी उपलब्धियों को रेखांकित किया जाएगा और इसके भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा होगी.

Advertisement

जेपी नड्डा के इस दौरे को राजनीतिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी बिहार में अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटी हुई है. भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को उम्मीद है कि नड्डा का यह दौरा पार्टी को और मजबूती देगा. हालांकि, पार्टी की ओर से इसे पूरी तरह से गैर-राजनीतिक यात्रा बताया जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement