Advertisement

Bihar: कैमूर में आकाशीय बिजली का कहर, अलग-अलग जगह 5 लोगों की मौत

बिहार के कैमूर में बारिश के दौरान काफी वज्रपात हो रहे हैं. आसमान से बिजली गिरने के कारण लोगों की मौत भी हो रही है. इसी क्रम में मंगलवार को बारिश के दौरान अलग-अलग जगह बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई. अचानक हुई मौत से परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स - Meta AI) प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स - Meta AI)
रंजन कुमार त्रिगुण
  • कैमूर,
  • 09 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

कैमूर जिले के रामगढ़, नुआंव, भगवानपुर और रामपुर प्रखंड में बारिश के साथ गिरे आकाशीय बिजली से कुल पांच लोगों की जान चली गई. सभी के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल भभुआ में कराकर शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. सरकार ने सभी मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपये आपदा के तहत सहायता राशि दी है.

बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये आपदा के तहत सहायता राशि दी है. मंत्री संतोष सिंह ने लोगों से अपील भी की है कि जब भी बारिश होने की स्थिति दिखाई दे. तुरंत लोग घरों के अंदर चले जाएं. ताकि, आकाशीय बिजली से बचा जा सके.

Advertisement

एक किसान और छात्र भी वज्रपात से मरे
दरअसल, कैमूर जिले के रामपुर में भैंस चराने के दौरान नौवीं क्लास के छात्र के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई. इस कारण उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई थी. वहीं जैतपुर खुर्द में खेती कार्य में लगे एक किसान की भी वज्रपात से मौत हो गई. वहीं रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिझूआ गांव में रोपनी करने के दौरान ठनका गिरने से एक महिला की मौत हो गई. 

ठनका गिरने से दो महिला बुरी तरह घायल
सिझूआ में ही ठनका गिरने से दो महिला झुलस गई. जिनको उपचार के लिए रेफर अस्पताल रामगढ़ पहुंचाया गया.जहां उनका उपचार चल रहा है. इधर, नुआंव प्रखंड के डुमरी में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. सभी के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल भभुआ में कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.

Advertisement

बारिश के दौरान बाहर नहीं निकलने की अपील
बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने बताया पिछले 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से कुल पांच लोगों की जान कैमूर जिले में गई है. आपदा राहत कोष से पांचों परिवार के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी गई है और लोगों से अपील है कि जब बारिश होने लगे तो सुरक्षित जगह पर चले जाएं जिससे की जान बचाई जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement