Advertisement

'पप्पू यादव मुर्दाबाद', युवक ने सांसद के खिलाफ की नारेबाजी तो समर्थकों ने जमकर पीटा

पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने 12 जनवरी को बीपीएससी पेपर लीक और री-एग्जाम को लेकर बिहार बंद का ऐलान किया है. बंद को सफल बनाने के लिए उन्होंने व्यापारियों से भी आग्रह किया है.

युवक को पीटते पप्पू यादव के समर्थक युवक को पीटते पप्पू यादव के समर्थक
बिपुल राहुल
  • पूर्णिया,
  • 12 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

बिहार के कटिहार में पप्पू यादव के समर्थक बीपीएससी पेपर लीक और री-एग्जाम को लेकर बाजार बंद करवाने गए थे. इस दौरान एक बाइक सवार युवक ने पप्पू यादव मुर्दाबाद का नारा लगा दिया. इतना सुनते ही पप्पू यादव समर्थकों ने मुर्दाबाद का नारा लगाने वाले बाइक सवार युवक की जमकर पिटाई कर दी. पूरा मामला जिले के हृदय स्थल चौराहे का बताया जा रहा है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक पप्पू यादव के समर्थक बाजार बंद कराने के दौरान प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान वहां से एक बाइक सवार युवक गुजर रहा था. इसी बीच युवक ने पप्पू यादव मुर्दाबाद का नारा लगा दिया. जिस पर पप्पू यादव समर्थकों ने उसकी पिटाई कर दी.

यह भी पढ़ें: बिहार: पूर्णिया में STF ने कुख्यात इनामी गैंगस्टर सुशील मोची को एनकाउंटर में किया ढेर

मामले में पप्पू यादव की पार्टी, जन अधिकार पार्टी(जाप) के जिलाध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा है कि युवक समर्थकों के बीच में पप्पू यादव मुर्दाबाद का नारा लगाया था. जिस वजह से समर्थकों द्वारा उसके साथ धक्का-मुक्की की गई. 

पप्पू यादव ने 12 जनवरी को किया है बिहार बंद का ऐलान

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने BPSC 70वीं पीटी की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आज यानी रविवार 12 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान किया है. उन्होंने व्यापारियों से भी इस बंद को सफल बनाने का आग्रह किया है.

Advertisement

इस दौरान बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थियों के समर्थन में पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने कफन ओढ़कर पटना की सड़कों पर प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार, विपक्ष के नेताओं पर तीखा हमला भी बोला.

पप्पू यादव ने कहा कि जब सरकार और विपक्ष दोनों जनता की आवाज को लाठी और गोली से दबाने की कोशिश करते हैं, तो जनता के पास कफन के अलावा कुछ नहीं बचता. बिहार की जनता को सरकार ने जीते-जी कफन ओढ़ा दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement