Advertisement

वाहन पलटने से 3 लोगों की मौत, घायल पति को देख हार्ट अटैक से पत्नी ने तोड़ा दम

बिहार के कटिहार में जुगाड़ से बना वाहन पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. जब घायलों में से एक की पत्नी अस्पताल पहुंची तो पति की हालत देखकर उसे भी हार्ट अटैक आ गया और उसने भी दम तोड़ दिया. इस तरह चार लोगों की एक साथ मौत हो गई.

कटिहार में जुगाड़ गाड़ी पलटने से तीन लोगों की मौत कटिहार में जुगाड़ गाड़ी पलटने से तीन लोगों की मौत
बिपुल राहुल
  • कटिहार,
  • 12 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

कटिहार जिले के बलरामपुर थानाक्षेत्र के तेलता मुख्य सड़क पर शादीपुर के पास सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं हादसे में घायल शख्स को देखने पहुंची उसकी पत्नी को हार्ट अटैक आने से उसने भी दम तोड़ दिया. इस तरह एक साथ एक दिन में चार लोगों की जान चली गई. 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लूत्तीपुर पंचायत के अझरैल और धनहरा गांव के कुछ किसान जुगाड से बने वाहन पर धान की बोरियां लादकर पश्चिम बंगाल के टुनीदिघी के अनाज मंडी में बेचने जा रहे थे. इसी बीच तेलता मुख्य सड़क पर शादीपुर के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट कर गिर गई. 

Advertisement

इस हादसे में सभी 5 लोग जुगाड़ से बने वाहन के नीचे दब गए.  स्थानीय लोग पुलिस ने सभी लोगों को बाहर निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेलता पहुंचाया. यहां 55 वर्षीय मो. मुस्लिम की मौत हो गई. इसके बाद दो घायलों को पूर्णिया रेफर कर दिया गया. पूर्णिया जाने के क्रम में 52 वर्षीय मुआबजुल अंसारी और 55 वर्षीय मो मूतहाबुल (दोनों ग्राम उत्तर टोला धनहरा) की मौत हो गई.

इधर, घायल यासीन को देखने जब उसकी पत्नी सहजून निशा अस्पताल पहुंची, तो पति की हालत देख उसे हार्ट अटैक आ गया. इस कारण उसकी मौके पर मौत हो गई. हालांकि सहजून निशा के घायल पति की स्थिति फिलहाल ठीक है.दुर्घटना को लेकर बलरामपुर के अंचल अधिकारी अंशु आयुष ने बताया कि क्षमता से अधिक लोड होने से दुर्घटना हुई है. इसमें  तीन लोगों के मौत हो गई है. 

Advertisement

सीओ के अनुसार जुगाड से बने वाहन चलाना प्रतिबंधित है.  ऐसे में कागजी कार्रवाई की जा रही है.  उधर,  लूत्तीपुर पंचायत के क्षेत्र संख्या 12 के जनप्रतिनिधि (पंचायत समिति) ने यासीन की पत्नी सहजून निशा की मौत की पुष्टि की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement