Advertisement

Bihar: ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने पैर छूकर युवक से मांगी माफी, वीडियो वायरल होते ही हुआ ये...

कटिहार के बाटा चौक पर ट्रैफिक नियम तोड़ने पर रोके जाने के बाद युवक ने ट्रैफिक सिपाही से बदसलूकी की. विवाद बढ़ने पर सिपाही ने युवक से माफी मांगी, जिसका वीडियो वायरल हो गया. पुलिस ने मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने मांगी माफी ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने मांगी माफी
बिपुल राहुल
  • कटिहार ,
  • 02 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

कटिहार जिले के बाटा चौक पर ट्रैफिक पुलिस और एक युवक के बीच विवाद हुआ. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि युवक ने ट्रैफिक नियम तोड़ा और सिपाही के साथ बदसलूकी की. पुलिस ने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

कटिहार शहर के भीड़भाड़ वाले बाटा चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक सिपाही तैनात था. इसी दौरान एक युवक ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए बाइक लेकर जा रहा था. ड्यूटी पर मौजूद सिपाही ने उसे रोककर ट्रैफिक नियमों का पालन करने को कहा. लेकिन यह बात युवक को नागवार गुजरी और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई.

Advertisement

ट्रैफिक पुलिसकर्मी और युवक के बीच हुआ विवाद 

बहस बढ़ते-बढ़ते युवक ने सिपाही के साथ बदसलूकी और हाथापाई शुरू कर दी. इस पर सिपाही ने युवक को थप्पड़ मार दिया. थप्पड़ पड़ते ही युवक और आक्रोशित हो गया और सिपाही से पैर छूकर माफी मांगने की जिद पर अड़ गया.

इस दौरान मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और कुछ लोगों ने युवक का समर्थन करना शुरू कर दिया. स्थिति बिगड़ती देख, ट्रैफिक सिपाही ने माहौल शांत करने के लिए युवक के पैर छूकर माफी मांग ली.

ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने पैर छूकर युवक से माफी मांगी 

घटना का वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया. मामले की जानकारी कटिहार पुलिस के वरीय अधिकारियों तक पहुंची. एसपी वैभव शर्मा ने कहा कि ट्रैफिक सिपाही के साथ बदसलूकी और गलत व्यवहार पुलिस के मनोबल को प्रभावित करता है.

Advertisement

पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. एसपी ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करवाना और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस का उद्देश्य है. पब्लिक को पुलिस के प्रयासों का समर्थन करना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement