Advertisement

खगड़िया में JDU नेता पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने घेरकर लाठी-डंडे से पीटा, Video

बिहार में बदमाश इतने बेखौफ हो गए हैं कि सत्ताधारी दल के नेताओं को भी बख्शने को तैयार नहीं है. दरअसल, खगड़िया में जेडीयू नेता को कुछ बदमाशों ने घेरकर लाठी-डंडे से जमकर पीटा. मारपीट की इस घटना का वीडिओ भी सामने आया है.

खगड़िया में जेडीयू नेता की पिटाई खगड़िया में जेडीयू नेता की पिटाई
aajtak.in
  • खगड़िया,
  • 22 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

खगड़िया जिले के टाउन थाना इलाके के विश्वनाथगंज मोहल्ले में बदमाशों ने जदयू के स्थानीय नेता सह व्यापारी संदीप केडिया पर जानलेवा हमला कर दिया. बदमाशों ने जदयू नेता को सरेआम घेरकर बेरहमी से पीटा है. लाठी-डंडे से की गई पिटाई से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. 

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बदमाश जदयू नेता को तबतक लाठी से पीटा,  जब तक वह घायल होकर जमीन पर नहीं गिर गए. पिटाई करने के बाद बदमाश बाइक पर बैठकर और आराम से चलते बने. इसके बाद परिजनों ने जख्मी संदीप केडिया को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उनका इलाज चल रहा है. 

Advertisement

पिटाई से संदीप के शरीर पर जगह-जगह जख्म के गहरे निशान बन गए हैं. आपसी विवाद में घटना होने की बात कही जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. इधर जख्मी संदीप केडिया ने कहा कि वह अपने मोहल्ले में एक जगह आज बैठे थे. इसी दौरान राजेश यादव और उसके समर्थक हथियार और लाठी डंडा लेकर मेरे पास पहुंच गए. 

संदीप ने बताया कि आने के साथ ही सभी मुझ पर लाठी बरसाने लगे. पीटने के बाद हथियार लहराते हुए चलते बने. वहीं टाउन थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु डीएसपी अनुवंश नारायण ने बताया कि मामले में आधे दर्जन नामजद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पूछताछ के लिए एक को हिरासत में लिया गया है. आपसी विवाद में घटना हुई है. मामले की जांच की जा रही है.

रिपोर्ट - स्वतंत्र सिंह

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement