Advertisement

किडनैपिंग, बार- बार रेप और... महीनेभर बाद मिली 12 साल की लापता बच्ची ने सुनाई दरिंदगी की दास्तां

बिहार के नवादा में 5 वीं की छात्रा को किडनैप कर महीनेभर तक रेप और दरिंदगी का मामला सामने आया है. आरोपी युवक नगर थाना क्षेत्र के भदौनी राजा नगर मोहल्ले का निवासी है और खुद दो बच्चों का पिता है.

12 साल की बच्ची से रेप (सांकेतिक तस्वीर) 12 साल की बच्ची से रेप (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • नवादा,
  • 06 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

बिहार के नवादा में 5 वीं की छात्रा के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. यहां पड़ोसी युवक ने छात्रा को किडनैप कर उसके साथ महीनों तक दुष्कर्म किया है. रेप की वारदात नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले का बताई जा रही है. पड़ोसी युवक मो. साहब ने छात्रा को किडनैप कर कलकत्ता, विशाखापटनम और रांची ले जाकर नशे का गोली देकर उसके साथ महीनों तक उसका रेप किया.

Advertisement

आरोपी युवक नगर थाना क्षेत्र के भदौनी राजा नगर मोहल्ले का निवासी मोo शौकत रसीदी का पुत्र मोo साहब बताया जाता है. वह दो बच्चों का पिता है

पीड़िता के पिता के मुताबिक उनकी 12 साल की बेटी एक निजी स्कूल में पांचवी की छात्रा है. उनका आरोप है कि 27 अक्टूबर की देर शाम लड़की बगल के राशन दुकान से कुछ खरीदने निकली थी. काफी देर बीत जाने के बाद लड़की घर नहीं लौटी. पीड़ित परिवार ने पड़ोस के मोo साहब पर बेटी का अपहरण का मामला नगर थाना में दर्ज करवाया था. वहीं 3 दिसंबर को आरोपी पीड़िता को शहर के सद्भावना चौक पर छोड़कर भाग निकला.

 महीने बाद जब मासूम बच्ची अपने घर पर पहुंची तो, उसकी हालत देखकर परिवार के लोग हक्का-बक्का रह गए. पूछताछ करने पर पीड़िता ने अपने परिवार को पूरी घटना बताई. पीड़ित बच्ची ने बताया कि पड़ोसी युवक ने किडनैप कर उसे नशे की दवा दी थी और उसके साथ बार- बार साथ दरिंदगी की गई है. बच्ची को किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी.

Advertisement

वहीं दुष्कर्म के दोषी को अब तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पीड़ित परिवार न्याय की मांग को लेकर एसपी डीएम के कार्यालय का चक्कर काट रहे है. पीड़ित परिवार डीएम रवि प्रकाश और एसपी अभिनव धीमान से न्याय के साथ साथ जान माल की सुरक्षा की गुहार लगा रहे है.

Input: सुमित भगत

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement