Advertisement

बिहार: 10 दिन के अंदर गिरा चौथा पुल, किशनगंज में 70 मीटर लंबे ब्रिज का पिलर ढहा

बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला नहीं थम रहा है. किशनगंज जिले में भी एक पुल गिरने का मामला सामने आया है. बीते 10 दिनों में पुल गिरने की यह चौथी घटना है. इससे पहले अररिया, सिवान और मोतिहारी में भी पुल ढहा था. ऐसे में अब पुल निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लग गए हैं.

किशनगंज में गिरा पुल किशनगंज में गिरा पुल
गौरव कुमार
  • किशनगंज,
  • 27 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

बिहार में एक और पुल गिरने का मामला सामने आया है. बीते 10 दिनों के अंदर पुल गिरने की यह चौथी घटना है. ताजा मामला किशनगंज जिले से सामने आया है. यहां गुरुवार को कनकई और महानंदा नदी को जोड़ने वाली एक छोटी सहायक नदी पर बना पुल ढह गया. 

 किशनगंज के डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि जिले के बहादुरगंज ब्लॉक स्थित 70 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा एक पुल गिर गया है. यह पुल 2011 में मडिया नामक छोटी सहायक नदी पर बनाया गया था. मडिया नदी कनकई को महानंदा नदी से जोड़ती है.

Advertisement

नदी में जलस्तर बढ़ने से गिरा पिलर
डीएम के अनुसार नेपाल में भारी बारिश यहां के नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ गया है. इस कारण पुल का एक पिलर नदी की तेज धारा को बर्दाश्त नहीं कर पाया और धराशायी हो गया. हालांकि इस हादसे में किसी के भी घायल होने या जानमाल की क्षति की कोई सूचना नहीं है. वर्ष 2011 में लगभग 25 लाख रुपये की लागत से निर्माण किया गया था. 

2017 में ही डैमेज हो गया था पुल
ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल निर्माण में कमीशनखोरी इतना हुआ कि पुल निर्माण के छह वर्ष बाद यानी 2017 से ही डैमेज होता गया और कुछ माह पूर्व से ही पुल धंसना शुरू हो गया था. अभी नेपाल के तराई क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ गया और इसका दबाव पुल सह नहीं सका. बुधवार की दोपहर में पुल के बीच का हिस्सा पूरी तरह धंस गया. उसके बाद पुल के दोनों ओर आवागमन को रोक दिया गया है.

Advertisement

ग्रामीणों ने बताया कि ये पुल काफी महत्वपूर्ण है. जिले के दिघलबैंक प्रखंड के तुलसिया से जयनगर होकर लोहागाड़ा मुख्य सड़क राष्ट्रीय राज मार्ग 327 ई को यह पुल जोड़ती है. ग्रामीणों ने जल्द पुल निर्माण की मांग कर रहे है.

ये भी पढ़ें : 'कमी पुल में नहीं नदी में...' बिहार में अररिया Bridge Collapse पर बोले अफसर

पुल पर कराई गई बैरिकेडिंग
पुल के दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई है. ताकि, क्षतिग्रस्त पुल पर किसी भी तरह की आवाजाही को रोका जा सके. बिहार में पिछले एक सप्ताह में पुल गिरने के तीन हादसे सामने आ चुके हैं. अररिया, सिवान और मोतिहारी के बाद अब किशनगंज में भी पुल ढह गया है. वहीं कुछ सालों में बिहार में ऐसी कई घटनाएं अलग-अलग हिस्सों से सामने आई है. हालांकि, कहीं से किसी की जान जाने की कोई सूचना नहीं है. फिर भी ये घटनाएं पुल निर्माण को लेकर सवाल खड़े करती हैं.

ये भी पढ़ें : Bihar: अररिया में उद्घाटन से पहले गिरा पुल, 12 करोड़ की लागत से हुआ था तैयार, Video  

कब और कहां गिरा कौन सा पुल
बीते सप्ताह से अबतक बिहार में चार पुल गिरने की घटना सामने आई है. सबसे पहले 18 जून को अररिया के सिकटी में बकरा नदी पर 12 करोड़ का एक पुल गिरने का मामला सामने आया था. इसके चार दिन बाद 22 जून को सिवान में दरौंदा और महाराजगंज ब्लॉक को जोड़ने वाली नहर पर बना पुल गिर गया. तीसरा पुल पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में 23 जून को गिरा. यहां घोड़ासहन ब्लॉक में एक पुल निर्माण का कार्य चल रहा था. इसी दौरान यह पुल भी गिर गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement