Advertisement

5 स्टार वैनिटी वैन, PK और विवाद! आखिर क्या है इस वैनिटी वैन की सच्चाई, कौन है असल मालिक?

PK Vanity Van: पीके की वैनिटी वैन चर्चा का विषय बनी हुई है और सब यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर ऐसा क्या है इस वैनिटी वैन में, जो इसको लेकर इतनी चर्चा बिहार के राजनीतिक गलियारों में हो रही है?

आखिर क्या है इस विवादित वैनिटी वैन की सच्चाई? आखिर क्या है इस विवादित वैनिटी वैन की सच्चाई?
रोहित कुमार सिंह
  • पटना ,
  • 07 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की एक वैनिटी वैन पिछले दिनों काफी चर्चा में रही है जिसे अब पटना प्रशासन ने जब्त किया हुआ है. प्रशांत किशोर भले ही गिरफ्तार होने के बाद जमानत मिल गई हो, मगर उनकी वैनिटी वैन अभी प्रशासन के ही कब्जे में है.

प्रशांत किशोर, दरअसल इस वैनिटी वैन का इस्तेमाल अपने आमरण अनशन के दौरान पटना के गांधी मैदान में कर रहे थे और उनके ऊपर आरोप लग रहा था कि वह इस वैनिटी वैन का इस्तेमाल रात में सोने के लिए करते हैं.

Advertisement

सोमवार की सुबह जब पटना प्रशासन और पुलिस ने गांधी मैदान पर धावा बोला और वहां से प्रशांत किशोर और उनके समर्थकों को बाहर निकाला तो प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन भी प्रशासन के नजर में आ गई.

पुलिस ने प्रशांत किशोर को गिरफ्तार किया, तो वहीं गांधी मैदान में उनकी वैनिटी वैन को भी जब्त कर पटना जिला परिवहन अधिकारी के दफ्तर में लगा दिया गया.

इसके साथ ही प्रशासन ने जन सुराज पार्टी की तरफ से प्रशांत किशोर के आमरण अनशन में इस्तेमाल होने वाली 15 और गाड़ियों को भी जब्त कर लिया है.

पटना डीएम डॉ.चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जब प्रशांत किशोर को गिरफ्तार करके पुलिस ले जा रही थी तो उसे दौरान इन गाड़ियों ने रास्ते में सरकारी काम में अवरोध पैदा किया जिसके बाद इन गाड़ियों को भी जब्त कर लिया गया है.

Advertisement

कौन है वैनिटी वैन का मालिक?

पटना प्रशासन ने जब इस वैनिटी वैन को जब्त किया तो फिर इसकी और लेकर कई चौंकाने वाली जानकारियों सामने आने लगीं. दरअसल, प्रशांत किशोर को मिली इस वैनिटी वैन को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि वाकई में यह वैन प्रशांत किशोर की है या फिर उन्होंने किसी से यह यह वैनिटी वैन किराए पर ली है या फिर किसी ने प्रशांत किशोर को मुफ्त में इस वैन का इस्तेमाल करने के लिए दे दिया है?

इस वैनिटी वैन के ड्राइवर ने बताया कि यह वैनिटी वैन दरअसल प्रशांत किशोर की नहीं, बल्कि पूर्णिया से पूर्व भाजपा सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह की है. ड्राइवर ने बताया कि पप्पू सिंह ने मित्रता में यह वैनिटी वैन प्रशांत किशोर को इस्तेमाल करने के लिए पिछले दो सालों से दी हुई है.

वैनिटी वैन को चलाने वाले ड्राइवर ने खुलासा किया है कि प्रशांत किशोर इस वैनिटी वैन का इस्तेमाल पिछले दो सालों से कर रहे हैं जब वह बिहार में पदयात्रा कर रहे थे.

पप्पू सिंह दो बार पूर्णिया से बीजेपी सांसद रह चुके हैं. 2004 और 2009 में पूर्णिया से उन्होंने भाजपा के टिकट पर चुनाव जीता था और सांसद बने थे. 2019 में वह भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे और तब से वह कांग्रेस में ही हैं.

Advertisement

क्या है इस 5- स्टार वैनिटी वैन के अंदर?

यह वैनिटी वैन चर्चा का विषय बनी हुई है और सब यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर ऐसा क्या है इस वैनिटी वैन में, जो इसको लेकर इतनी चर्चा बिहार के राजनीतिक गलियारों में हो रही है ?

इस वैनिटी वैन को जब पटना प्रशासन ने जब्त कर दिया तो उसके बाद इसके ड्राइवर ने मीडिया को बताया, इस वैनिटी वैन के अंदर एक बेडरूम, एक वॉशरूम और दो गद्देदार कुर्सी लगी हुई हैं.

ड्राइवर ने बताया कि इस वैनिटी वैन के अंदर केवल दो या तीन लोग ही एक साथ अंदर बैठ सकते हैं और इससे ज्यादा लोगों के इस वैन में बैठने की गुंजाइश नहीं है.

ड्राइवर के मुताबिक, इस वैनिटी वैन में वॉकी टॉकी की भी सुविधा है जिससे गाड़ी के अंदर बैठा व्यक्ति गाड़ी चलाते हुए ड्राइवर से संपर्क कर सकता है. ड्राइवर ने बताया कि इस वैनिटी वैन के अंदर एक फ्रिज भी है और यह पूरा वाहन सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनर से लैस है.

प्रशांत किशोर जब पदयात्रा कर रहे थे तो इसी वैनिटी वैन में आराम फरमाते थे. जब गांधी मैदान में प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर बैठे थे तो उन्होंने इस वैनिटी वैन का इस्तेमाल केवल वॉशरूम के लिए किया है

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement