Advertisement

कुंभ मेले में मची भगदड़ में बिहार के 11 लोगों की मौत, जानें किस जिले से कितने मृतक

प्रयागराज महाकुंभ में इस सप्ताह हुई भगदड़ में बिहार के 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने शनिवार को इस घटना की पुष्टि की.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • पटना,
  • 01 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

प्रयागराज महाकुंभ में इस सप्ताह हुई भगदड़ में बिहार के 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने शनिवार को इस घटना की पुष्टि की. CMO के बयान के अनुसार, मृतकों में चार लोग गोपालगंज जिले के थे, दो औरंगाबाद से और एक-एक व्यक्ति पटना, मुजफ्फरपुर, सुपौल, बांका और पश्चिम चंपारण से थे. इस त्रासदी के बाद राज्य के कई परिवार गहरे सदमे में हैं.

Advertisement

दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया और शोक संतप्त परिजनों को दो लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है. इसके अतिरिक्त, जो लोग इस हादसे में घायल हुए हैं, उन्हें मुख्यमंत्री राहत कोष से 50,000 रुपये की सहायता दी जाएगी.

कब मची भगदड़?
भगदड़ उस समय हुई जब माघ मेले के दौरान संगम तट पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के संगम पर स्नान के लिए पहुंचे थे. यह धार्मिक संगम पर्व सदियों से श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र रहा है, लेकिन भीड़ की बेकाबू स्थिति ने एक भयंकर हादसे का रूप ले लिया. इस हादसे में कुल 30 लोगों की मौत हुई और 60 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है

Advertisement

अभी भी कई लापता हैं
बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार को मौनी अमावस्या पर आस्था का सैलाब उमड़ा था. मगर अचानक आस्था का यह सैलाब मातम में बदल गया. दरअसल, संगम किनारे बैरिकेडिंग टूटते ही भगदड़ मच गई. चीख-पुकार में हजारों लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे और देखते ही देखते भगदड़ ने भयानक रूप ले लिया. देखते ही देखते हादसे में 30 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 60 घायल हो गए. अभी भी कई लोग लापता हैं. परिजन उनकी तलाश में इधर-इधर भटक रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement