
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. इसी बीच केसी त्यागी ने कहा कि ललन सिंह ने आज भी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की और कल भी वह कार्यकारणी की अध्यक्षता करेंगे. उन्होंने कहा कि ललन सिंह जेडीयू का अध्यक्ष पद नहीं छोड़ेंगे, ना बीजेपी में जाएंगे. उन्होंने कहा कि सब झूठ फैलाया जा रहा है. ये बातें पूरी तरह से भ्रामक हैं.
केसी त्यागी ने कहा कि मैं ललन सिंह के इस्तीफे की अटकलों को सिरे से ख़ारिज करता हूं. ललन सिंह पार्टी के अध्यक्ष हैं. उन्होंने आज राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की है. कल साढ़े 11 बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. उसके बाद परिषद की बैठक होगी. इसमें जो फ़ैसले लिए जाएंगे, उसके बारे में हम आपको अवगत कराएंगे. केसी त्यागी ने ललन सिंह को लेकर कहा कि वह इस्तीफा क्यों देंगे? नीतीश कुमार, ललन सिंह और मैं पिछले 48 साल से साथ हैं.
बता दें कि आज दिल्ली में जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक हुई. यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण हो गई थी, क्योंकि ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि ललन सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं. हालांकि पार्टी और खुद नीतीश ने भी ऐसी खबरों को खारिज कर दिया था. वहीं ललन सिंह ने दिल्ली पहुंचकर मीडिया से बात की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि हमारी पार्टी की ओर से ऐसी सभी खबरों को खारिज कर दिया है.
ललन सिंह ने कहा था कि बीजेपी चाहे जितना जोर लगा ले, लेकिन जेडीयू एक है, एक रहेगा. इससे पहले पटना में जब नीतीश से मीडिया ने ललन सिंह को लेकर सवाल पूछे तो उन्होंने सभी सवाल टाल दिए. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष बनने से इनकार किया और कहा कि दिल्ली यात्रा नियमित है. पार्टी बैठक को लेकर उन्होंने कहा ये NORMAL बैठक है जो हर साल होती है. मीटिंग की परंपरा है. कुछ खास नहीं है.
दरअसल, पार्टी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टरों को लेकर भी चर्चा चल रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि बैठक से पहले लगे पोस्टर बड़े संकेत दे रहे हैं. पार्टी कार्यालय के बाहर जो पोस्टर लगाए गए हैं, उसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की ही फोटो नहीं है. पोस्टर में सिर्फ नीतीश कुमार ही दिखाई दे रहे हैं. ये पोस्टर उन अटकलों की पुष्टि करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि ललन सिंह की कुर्सी छीनी जा रही है.