
वक्फ संशोधन बिल लोकसभा से पास हो चुका है और राज्यसभा में इस पर बहस हो रही है. इस पर जारी राजनीति के बीच आरजेडी अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू यादव ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर बीजेपी और संघ पर हमला बोला है. लालू यादव ने सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि अगर 'मैं संसद में होता तो सबको अकेले देख लेता.'
लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, 'संघी-भाजपाई नादानों, तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो लेकिन हमने सदा वक्फ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है. मुझे अफ़सोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूं अन्यथा अकेला ही काफी था.'
उन्होंने आगे लिखा, 'सदन में नहीं हूं तब भी आप लोगों के ख़्यालों, ख़्वाबों, विचारों और चिंताओं में हूं यह देख कर अच्छा लगा, अपनी विचारधारा, नीति और सिद्धांतों पर प्रतिबद्धता, अडिगता और स्थिरता ही मेरे जीवन की जमा पूंजी है.
बता दें कि संसद में वक्फ संशोधन बिल को पेश करने से पहले लालू यादव का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जो साल 2010 का है. इसमें लालू संसद के संत्र में तत्कालीन सरकार से वक्फ संपत्तियों को लेकर कड़ा कानून बनाने की मांग कर रहे थे. हालांकि मौजूदा वक्त में लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल इस बिल का पुरजोर विरोध कर रही है.
बुधवार को जब गृह मंत्री अमित शाह वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में बोल रहे थे तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा था कि कांग्रेस ने लालू जी की इच्छा पूरी नहीं की लेकिन हमने इसे कर दिया है. अब लालू यादव ने खुद सोशल मीडिया पर उस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी पर करारा हमला बोला है.