Advertisement

'संसद में नहीं हूं, वरना अकेला ही काफी था', लालू यादव ने वक्फ बिल पर BJP-RSS को घेरा

वक्फ संशोधन बिल लोकसभा से पास होने के बाद आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने इसको लेकर बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 'संसद में नहीं हूं, वरना अकेला ही काफी था'. इसको लेकर लालू यादव का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो तत्कालीन सरकार से इस पर कड़ा कानून बनाने की मांग कर रहे हैं.

लालू यादव (फाइल फोटो) लालू यादव (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • पटना,
  • 03 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

वक्फ संशोधन बिल लोकसभा से पास हो चुका है और राज्यसभा में इस पर बहस हो रही है. इस पर जारी राजनीति के बीच आरजेडी अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू यादव ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर बीजेपी और संघ पर हमला बोला है. लालू यादव ने सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि अगर 'मैं संसद में होता तो सबको अकेले देख लेता.'

Advertisement

लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, 'संघी-भाजपाई नादानों, तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो लेकिन हमने सदा वक्फ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है. मुझे अफ़सोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूं अन्यथा अकेला ही काफी था.'

उन्होंने आगे लिखा, 'सदन में नहीं हूं तब भी आप लोगों के ख़्यालों, ख़्वाबों, विचारों और चिंताओं में हूं यह देख कर अच्छा लगा, अपनी विचारधारा, नीति और सिद्धांतों पर प्रतिबद्धता, अडिगता और स्थिरता ही मेरे जीवन की जमा पूंजी है.

बता दें कि संसद में वक्फ संशोधन बिल को पेश करने से पहले लालू यादव का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जो साल 2010 का है. इसमें लालू संसद के संत्र में तत्कालीन सरकार से वक्फ संपत्तियों को लेकर कड़ा कानून बनाने की मांग कर रहे थे. हालांकि मौजूदा वक्त में लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल इस बिल का पुरजोर विरोध कर रही है.

Advertisement

बुधवार को जब गृह मंत्री अमित शाह वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में बोल रहे थे तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा था कि कांग्रेस ने लालू जी की इच्छा पूरी नहीं की लेकिन हमने इसे कर दिया है. अब लालू यादव ने खुद सोशल मीडिया पर उस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी पर करारा हमला बोला है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement