Advertisement

लालू के करीबी पूर्व MLC सुनील कुमार सिंह का सरकारी आवास जबरन खाली कराया, RJD नेता बोले- चुप नहीं बैठूंगा

आरजेडी के पूर्व एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग की सक्रियता रविवार को ही देखने को मिली, जब मेरी ग़ैर मौजूदगी में मेरे सरकारी बंगले को जबरन खाली कराया गया और सामान को बाहर निकाल कर फेंक दिया गया.

आरजेडी नेता सुनील कुमार सिंह आरजेडी नेता सुनील कुमार सिंह
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 09 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

आरजेडी के पूर्व एमएलसी और लालू यादव के करीबी सुनील कुमार सिंह का सरकारी आवास रविवार को जबरन खाली कराया गया. सुनील कुमार सिंह के सरकारी आवास को खाली कराने के लिए रविवार को उनके सरकारी आवास 4/20, मंत्री आवास, गर्दनीबाग पर मजिस्ट्रेट और जिला प्रशासन पूरे दल-बल के साथ पहुंचा और फिर उनके घर को जबरन खाली कराया गया.

जिस वक्त सुनील कुमार सिंह का सरकारी घर प्रशासन द्वारा खाली करवाया जा रहा था, उसे वक्त वह घर पर मौजूद नहीं थे और जानकारी मिलने के बाद वह वहां पहुंचे. सरकार के सूत्रों का कहना है कि सुनील कुमार सिंह अब एमएलसी नहीं है और काफी महीने पहले ही उनकी सदस्यता समाप्त हो चुकी है इसी वजह से उनका घर खाली कराया गया है.

Advertisement

सरकार द्वारा सरकारी घर जबरन खाली करने को लेकर सुनील कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वह सरकार के इस कदम के बावजूद भी चुप बैठने वाले नहीं हैं.

आरजेडी के पूर्व एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग की सक्रियता रविवार को ही देखने को मिली, जब मेरी ग़ैर मौजूदगी में मेरे सरकारी बंगले को जबरन खाली कराया गया और सामान को बाहर निकाल कर फेंक दिया गया. सरकार के इस एक्शन के बाद भी मैं चुप बैठने वाला नहीं हूं. सरकार की इस कार्रवाई के बाद मैं ये नहीं कहूंगा कि 'तुम ही हो माता, पिता तुम हीं हो'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement