Advertisement

'लालू यादव के बेटे को खेलने के लिए खिलौना देंगे', तेजस्वी के 'खेला बाकी है' पर बोले सम्राट चौधरी

सम्राट चौधरी ने कहा है कि लालू यादव के बेटे जो बोलते हैं कि खेला होगा, उन्हें हम लोग खेलने के लिए खिलौना जरूर देंगे. उन्होंने आगे कहा,'सारी फाइलें खोली जाएंगी. ये लोग जो सरकार में थे सब ठेकेदार थे. सबका इलाज होगा, ये बालू माफिया, शराब माफिया से जुड़े लोग हैं. एक-एक व्यक्ति की जांच होगी.

Samrat Chaudhary (फाइल फोटो) Samrat Chaudhary (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • पटना,
  • 04 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पाले में जा चुके हैं. उन्होंने BJP और जीतनराम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के साथ मिलकर एक बार फिर नई सरकार बना ली है. जब नीतीश ने राजद के साथ गठबंधन तोड़कर बीजेपी का दामन थामा था, उस समय RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि अभी खेला बाकी है. तेजस्वी के इस बयान के बाद अब बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बयान आया है.

Advertisement

सम्राट चौधरी ने कहा है कि लालू यादव के बेटे जो बोलते हैं कि खेला होगा, उन्हें हम लोग खेलने के लिए खिलौना जरूर देंगे. उन्होंने आगे कहा,'सारी फाइलें खोली जाएंगी. ये लोग जो सरकार में थे सब ठेकेदार थे. सबका इलाज होगा, ये बालू माफिया, शराब माफिया से जुड़े लोग हैं. एक-एक व्यक्ति की जांच होगी.

नहीं पता कौन खेला करेगा: चिराग

बता दें कि इससे पहले जब लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (LJP) के चीफ चिराग पासवान से इस बात को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि उन्हें नहीं पता कि कौन खेला करेगा. जब मीडिया ने चिराग पासवान से पूछा कि बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा कब होगा? 

माझी ने की है मंत्री पदों की मांग

चिराग ने कहा कि इस सत्र के ठीक बाद तमाम घटक दलों के साथ मिलकर सीटों के बंटवारे की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी. चिराग से पूछा गया कि HAM पार्टी के मुखिया भी बिहार में कुछ मंत्री पदों की मांग कर रहे हैं. इस पर चिराग ने कहा कि उनके (जीतनराम मांझी) विधायकों की संख्या भले ही कम हो, लेकिन मौजूदा स्थिति में उनकी काफी ज्यादा अहमियत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement