Advertisement

'बिहार में डबल इंजन सरकार के आतंक से तंग आकर 3 पुलों ने जल समाधि ले ली...', लालू यादव का PM पर निशाना

बिहार में एक सप्ताह के भीतर मोतिहारी अररिया और सीवान में पुल गिर चुके हैं. लगातार पुल गिरने की खबर सामने आने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं. लालू यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर ट्वीट के जरिए हमला बोला है.

बिहार के अररिया में पुल गिर गया बिहार के अररिया में पुल गिर गया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST

बिहार में पुल गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में एक सप्ताह के भीतर तीन पुल गिर चुके हैं. लगातार पुल गिरने की खबर सामने आने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं. लालू यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर ट्वीट के जरिए हमला बोला है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  X पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'बिहार में डबल इंजन सरकार के आतंक से तंग आकर 7 दिनों में 3 पुलों ने जल समाधि ले ली. इन्हीं दैवीय कृत्यों को तो नरेंद्र मोदी जंगलराज कहते है. है ना प्रधानमंत्री जी?'

Advertisement

बिहार में एक सप्ताह के भीतर तीन पुल गिरे
बता दें कि बिहार में एक सप्ताह के भीतर मोतिहारी अररिया और सीवान में पुल गिर चुके हैं. जानकारी के अनुसार, पूर्वी चंपारण के मोतिहारी के घोड़ासहन ब्लॉक में चैनपुर स्टेशन के लिए पहुंच मार्ग पर दो करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा था. पुल की ढलाई का काम किया जा चुका था. और यह पुल गिर गया. पुल की लंबाई लगभग 50 फीट थी.

बिहार के सीवान में भी पुल गिरने की घटना हुई थी. यहां महाराजगंज-दरोंदा विधानसभा के बॉर्डर को जोड़ने वाला पुल ताश के पत्ते की तरह ढेर हो गया था. लोगों का कहना था कि बिना बारिश के पुल इस तरह कमजोर होकर गिर गया, यह हैरान करने वाली बात है. इस बार न आंधी आई और न ही बारिश हुई, फिर भी महाराजगंज क्षेत्र के पटेढी - गरौली को जोड़ने वाला नहर पर बना पुल धड़ाम हो गया.

Advertisement

मंगलवार को अररिया में लगभग 180 मीटर लंबा एक नवनिर्मित पुल ढह गया था. अररिया के सिकटी में बकरा नदी पर यह पुल बनाया गया था. इस पुल का उद्घाटन किया जाना था, लेकिन इससे पहले ही पुल धड़ाम से गिर गया. सिकटी प्रखंड स्थित बकरा नदी पर 12 करोड़ की लागत से इस प्रोजेक्ट को तैयार किया गया था. मंगलवार को पुल के 3 पिलर नदी में धंस गए थे, इसके बाद पुल गिर गया. सिकटी विधायक विजय मंडल ने इस मामले में कहा था कि जिले के ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा यह पुल तैयार किया गया था.

जमीन पर ही पिलर गाड़कर इसको बनाया गया था. यहां एप्रोच रोड भी नहीं बना था. करीब 12 करोड़ की लागत वाले 100 मीटर का यह पुल था. इसका उद्घाटन भी नहीं हुआ था, पूरी तरह से कंप्लीट भी नहीं था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement