Advertisement

समस्तीपुर में शराब माफिया ने पुलिस टीम पर किया हमला, पांच घायल, दो पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक

बिहार के समस्तीपुर में शराब माफिया ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस हमले में एक महिला सिपाही सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि दो पुलिसकर्मियों को माफिया ने बंधक बना लिया. इस पूरे मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए न केवल बंधकों को छुड़ाया, बल्कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया.

अस्पताल में मौजूद पुलिसकर्मी. अस्पताल में मौजूद पुलिसकर्मी.
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 26 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

बिहार के समस्तीपुर जिले में शराब माफिया का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना गांव का है. यहां शराब माफिया ने छापा मारने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया. इससे एक महिला सिपाही समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना तब हुई, जब उत्पाद विभाग की टीम गुप्त सूचना के आधार पर छतौना गांव में एक होटल पर छापेमारी करने पहुंची. पुलिस को जानकारी मिली थी कि इस होटल में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. जैसे ही पुलिस ने छापेमारी की तो होटल संचालक और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद होने लगा. देखते ही देखते मारपीट होने लगी. इस बीच गांव के अन्य लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए और पुलिस टीम पर हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने पहुंची पुलिस पर हमला... घेरकर पथराव किया, कार के शीशे तोड़े, 3 घायल

हमले में एक महिला सिपाही समेत पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं दो पुलिसकर्मियों को गांववालों ने बंधक बना लिया. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना और उत्पाद विभाग की पुलिस टीम अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंची और बंधक बनाए गए पुलिसकर्मियों को मुक्त कराया.

Advertisement

घायलों को इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस हमले में शामिल तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

शराब माफियाओं का बढ़ता दुस्साहस

बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद शराब माफिया का नेटवर्क सक्रिय है. पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम आए दिन अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, लेकिन माफिया पीछे नहीं हट रहे हैं. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस की तत्परता से बंधकों की रिहाई

पुलिस टीम पर हमला और पुलिसकर्मियों को बंधक बनाना एक गंभीर मामला है. मुफस्सिल थाना और उत्पाद विभाग की पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बंधक बनाए गए पुलिसकर्मियों को सुरक्षित रिहा कर लिया गया. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस इलाके में गश्त कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement