
बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब माफियाओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुजफ्फरपुर जिले के जजुआर थाना पर शराब तस्करों और उनके समर्थकों द्वारा हमला करने की घटना सामने आई है. इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उपद्रवी थाने के मुख्य द्वार को तोड़ने, पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंकने और लाठियों से हमला करने की कोशिश करते दिख रहे हैं.
घटना 14 मार्च (शुक्रवार) की है. होली के दिन जजुआर पुलिस टीम शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए गांव में छापेमारी करने गई थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि जजुआर मध्य पंचायत में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है. कार्रवाई के दौरान जब पुलिस ने शराब माफिया मनीष कुमार के घर पर छापा मारा, तो उसकी परिवार की महिलाएं पुलिस से उलझ गईं और इसी बीच मनीष मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में जमीन विवाद को लेकर बवाल, पूर्व पार्षद पर ज्वेलर्स के घर पर चढ़कर मारपीट और लूटपाट का आरोप
थाने में घुसने की कोशिश, हवाई फायरिंग से बचे पुलिसकर्मी
इसके बाद बड़ी संख्या में शराब तस्करों और उनके समर्थकों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. पुलिस जान बचाकर थाने की ओर भागी, लेकिन गुस्साए तस्करों ने करीब दो किलोमीटर तक पुलिस का पीछा किया और फिर थाने पर हमला कर दिया. जजुआर थाना पर हमला करने के दौरान सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष थाने के मुख्य गेट पर पहुंचे और लाठी-डंडों, ईंट-पत्थरों से हमला करने लगे.
देखें वीडियो...
पुलिस ने बचाव में थाने के मुख्य द्वार को बंद कर दिया, लेकिन उपद्रवी गेट तोड़ने का प्रयास करने लगे. स्थिति को काबू में लाने के लिए पुलिस ने पांच राउंड हवाई फायरिंग की, तब जाकर भीड़ पीछे हटी. करीब एक घंटे तक थाना रणक्षेत्र बना रहा. उपद्रवी पुलिस को गालियां देने के साथ-साथ लाठियां और पत्थर फेंक रहे थे.
40 नामजद और 50 अज्ञात पर FIR दर्ज
मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि इस घटना में पुलिसकर्मी लोकेश रंजन का सिर फट गया, जबकि थानेदार हेमंत कुमार को गंभीर चोटें आईं. इस हमले के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 40 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. थानेदार हेमंत कुमार के बयान पर जिन मुख्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनके नाम हैं मनीष कुमार (मुख्य आरोपी, शराब तस्कर), विनोद राय, रुनमुन देवी उर्फ ओठलाली, उपेंद्र चौधरी, राजीव राय उर्फ जंगलिया और मुकेश राय हैं.
पुलिस की कार्रवाई जारी
एसएसपी सुशील कुमार ने आगे बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है और पुलिस टीम लगातार गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना के बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि दोबारा इस तरह की घटना न हो.