Advertisement

156 वाहनों की 50 लाख रुपये में हुई नीलामी, शराब तस्करी में जब्त हुई थीं 226 गाड़ियां

बिहार के गोपालगंज में शराबबंदी कानून के तहत जब्त किए गए वाहनों की नीलामी की गई, जिससे सरकार को 50 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. कोर्ट के आदेश पर उत्पाद विभाग ने इस नीलामी की प्रक्रिया को संपन्न कराया. कुल 226 जब्त वाहनों में से 156 के लिए आवेदन मिले थे, जिनकी उच्चतम बोली लगाने वालों को वाहन सौंप दिए गए.

वाहनों की नीलामी में पहुंचे लोग. (Photo: Aajtak) वाहनों की नीलामी में पहुंचे लोग. (Photo: Aajtak)
aajtak.in
  • गोपालगंज,
  • 23 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

Bihar News: गोपालगंज में शराबबंदी कानून के तहत जब्त किए गए वाहनों की नीलामी कर दी गई. समाहरणालय परिसर में हुई इस नीलामी में 156 वाहनों को बोली के आधार पर नए मालिकों को सौंप दिया गया. इस नीलामी से सरकार को 50 लाख रुपये का राजस्व मिला, जिसे सरकारी खजाने में जमा करा दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, गोपालगंज में शराबबंदी कानून के उल्लंघन में संलिप्त 226 वाहनों को जब्त किया गया था. इनमें से 156 वाहनों की नीलामी के लिए आवेदन मिले थे. कोर्ट के आदेश पर उत्पाद विभाग ने इन वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया पूरी कराई. गोपालगंज के उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि नीलामी में भाग लेने वाले लोगों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा रही. प्रत्येक वाहन की नीलामी में अधिकतम बोली लगाने वाले को वाहन सौंप दिया गया.

Advertisement

समाहरणालय परिसर में आयोजित इस नीलामी को लेकर काफी गहमा-गहमी रही. बड़ी संख्या में लोग नीलामी में भाग लेने पहुंचे थे. कई लोगों ने वाहन खरीदने के लिए बोली लगाई, और जिस व्यक्ति ने सबसे अधिक बोली लगाई, उसे वाहन दिया गया.

यह भी पढ़ें: दो दिन में 12 हजार से ज्यादा चालान, 86 वाहन जब्त... नोएडा में ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों पर धड़ाधड़ एक्शन

अधिकारियों ने कहा कि नीलामी से प्राप्त पूरी राशि को सरकारी खजाने में जमा कर दिया गया है. शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से जब्त किए गए वाहनों की नियमित रूप से नीलामी की जा रही है, जिससे राज्य को आर्थिक लाभ मिल रहा है. उत्पाद विभाग ने स्पष्ट किया है कि शराब तस्करी में जब्त किए गए वाहनों की नीलामी हर महीने की जा रही है. उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि शराब तस्करी में जब्त 226 वाहनों में से 156 वाहनों की नीलामी की गई है.

रिपोर्ट: विकास कुमार दुबे

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement