Advertisement

बगहा: दीपक यादव ने BJP से दिया इस्तीफा, RJD से लड़ सकते हैं चुनाव

बीजेपी के बागी नेता दीपक यादव ने पार्टी से इस्तीफा देकर आरजेडी का दामन थामने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि वो वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ना चाहते थे पर उन्हें टिकट नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने ऐलान किया कि 7 अप्रैल को होने वाली महारैली में अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ वे आरजेडी में शामिल होंगे.

दीपक यादव आरजेडी में शामिल हुए दीपक यादव आरजेडी में शामिल हुए
अभिषेक पाण्डेय
  • बगहा,
  • 03 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

बगहा में बीजेपी के बागी नेता दीपक यादव ने पार्टी से इस्तीफा देकर आरजेडी का दामन थामने का फैसला लिया है. दीपक पिछले काफी समय से बीजेपी से नाराज चल रहे थे. क्योंकि वो वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ना चाहते थे पर उन्हें टिकट नहीं मिला. जिसके बाद उन्होंने ऐलान किया कि 7 अप्रैल को होने वाली आरजेडी की महारैली में अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ वे आरजेडी में शामिल होंगे.

Advertisement

महारैली में एक लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि दीपक यादव वाल्मकी नगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का फैसला ले सकते हैं. इस सीट पर पिछले 35 वर्षों से एनडीए का कब्जा है.

दीपक यादव ने दिया बीजेपी से इस्तीफा

पहली बार 2009 में आरजेडी ने इस सीट पर अपना प्रत्याशी उतारा थी लेकिन उस समय हार का सामना करना पड़ा था. एक बार फिर आरजेडी यहां पर अपना प्रत्याशी उतार रही है. माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव खुद बगहा पहुंचकर एक जनसभा में प्रत्याशी की घोषणा करेंगे.

7 अप्रैल को आरजेडी में शामिल हो सकते हैं दीपक

वाल्मिकी नगर लोकसभा की सीट 2008 में परिसीमन के बाद 2009 में अस्तित्व में आई थी. जिसके बाद एक बार फिर आरजेडी ने यहां से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. पहली बार आरजेडी इस सीट पर अपना प्रत्याशी उतार रही है. ऐसे में इस सीट पर दोनों क्षेत्रीय पार्टियों के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिल सकती है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement