Advertisement

'लोकसभा चुनाव नजदीक, इंडिया गठबंधन में तेजी आनी चाहिए', सीट शेयरिंग पर बोली जेडीयू

विपक्षी गठबंधन में अबतक सीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई है. इसको लेकर जेडीयू ने कहा कि इंडिया गठबंधन में तेजी आनी चाहिए क्योंकि लोकसभा चुनाव नजदीक है. जेडीयू नेता विजय चौधरी ने आगे कहा कि गठबंधन की गतिविधियों में मकर संक्रांति के बाद तेजी आएगी.

JDU Leader Vijay Kumar Chaudhary JDU Leader Vijay Kumar Chaudhary
aajtak.in
  • पटना,
  • 15 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

लोकसभा चुनाव नजदीक हैं, लेकिन अबतक इंडिया गठबंधन की ओर से सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पाई है. वहीं जेडीयू ने सीट शेयरिंग में हो रही देरी पर कहा कि इसको लेकर गठबंधन में तेजी आनी चाहिए. जेडीयू नेता और मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि आज मकर संक्रांति के बाद राजनीतिक गतिविधियां तेज होंगी.  

जेडीयू नेता ने कहा कि नीतीश कुमार शुरू से ही कहते रहे हैं कि सीट शेयरिंग जल्द होनी चाहिए. उन्होंने जून में ही राज्यवार सीट शेयरिंग पर बातचीत करने को कहा था. किसी भी गठबंधन की अंतिम सफलता सीट शेयरिंग पर ही निर्भर करती है. 

Advertisement

विजय चौधरी ने कांग्रेस पर उठाया सवाल 

कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए विजय चौधरी ने कहा कि उनका रुख साफ क्यों नहीं, ये तो कांग्रेस वाले ही बता सकते हैं. जितना जल्द सब हो जाता वो अच्छा होगा. गठबंधन में सीट शेयरिंग पर देरी का फायदा और नुकसान सभी को होगा. नुकसान होगा तो सभी को होगा और फायदा होगा तो भी सबको होगा.  

सभी दलों को प्लान बनाकर जुटना चाहिए: जेडीयू 

जेडीयू ने कहा कि गठबंधन के सभी घटक दलों को नीति बनाकर चुनाव अभियान में जुटना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने की चर्चा जेडीयू ने नहीं की. नीतीश ने सार्वजनिक तौर पर इसे कई बार खारिज किया. मीडिया की तरफ से बेबुनियाद इसे हवा दे दिया जाता है. जब बैठक में ये प्रस्ताव भी आया तो हमने इसे अस्वीकार कर दिया.  

Advertisement

गठबंधन के लिए अभी ये सब महत्वपूर्ण नहीं है, जो आवश्यक हो उस पर काम हो. राम मंदिर पर अनावश्यक विवाद हो रहा है. राम आस्था का सवाल है. राम सब दिन से हैं, पूरी दुनिया में सर्वत्र व्याप्त हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement