Advertisement

घर में सांपों का जखीरा... आंगन में सांप रेंगता दिखा तो महिला ने पकड़कर बाहर फेंका, फिर निकल पड़े 30 जहरीले कोबरा

बिहार के सुपौल में एक घर में सांपों का जखीरा मिला है. आसपास को लोगों को जब इस बारे में पता चला तो हड़कंप मच गया. सूचना वन विभाग को दी गई, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया. अब तक छोटे-बड़े 30 सांप पकड़े जा चुके हैं. रेस्क्यू टीम अभी भी सांपों को पकड़ने में जुटी है.

कोबरा पकड़ते रेस्क्यू टीम के सदस्य. कोबरा पकड़ते रेस्क्यू टीम के सदस्य.
राम चन्द्र मेहता
  • सुपौल,
  • 25 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

बिहार के सुपौल जिले के एक आवासीय परिसर में 30 जहरीले सांप (Poisonous snakes) निकलने से सनसनी फैल गई. यहां सिमराही बाजार स्थित एक घर में करीब 30 विषैले सांप निकले हैं. इस बारे में जब आसपास रहने वाले लोगों को पता चला तो दहशत फैल गई. वहीं सांपों देखने के लिए भी भीड़ जुट गई. विषैले सांपों के निकलने के बाद इलाके के लोग डरे सहमे हैं.

Advertisement

सुपौल के नगर पंचायत सिमराही के वार्ड 6 में प्रमिला देवी के घर में छोटे-बड़े 30 सांप निकल आए. उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह एक छोटा सांप घर में रेंगते हुए नजर आया था. उस सांप को जैसे तैसे पकड़कर बाहर झाड़ियों में फेंक दिया था. इसके बाद शाम को देखा तो फिर कुछ और सांप घर में रेंगते मिले.

यह भी पढ़ें: यूपी के विकास द्विवेदी को 8वीं बार सांप ने डसा, 500 Km दूर भी पहुंच गया 'दुश्मन'; अब पिता को आया खतरनाक सपना

प्रमिला ने बताया कि बुधवार की सुबह भी कुछ सांपों को निकलते देखा तो इसकी जानकारी बीरपुर वन विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया. टीम ने इस दौरान महिला के घर से छोटे-बड़े 30 सांपों को पकड़ा. रेस्क्यू टीम ने कहा कि ये सांप विषैले हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Deoria: एक ही घर से निकले 17 किंग कोबरा, रेस्क्यू करते-करते छूटे मोहल्ले वालों के पसीने, कुछ सांप इधर-उधर भागे

पकड़े गए सांपों की नस्ल के बारे में जानकारी देते हुए वन विभाग की टीम ने कहा कि जो कुछ सांप भारतीय कोबरा हैं तो कुछ एशियाई कोबरा या बाइनोसेलेट कोबरा प्रजाति के हैं. इतनी संख्या में सांपों के निकलने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. रेस्क्यू टीम अभी भी सांप पकड़ने में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement