
मंगलवार की रात बिहार के जमुई जिले के बरहट थाना परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद एक प्रेमी जोड़े की शादी कराई गई. फेसबुक पर हुई दोस्ती प्यार में बदली और जब लड़के के घरवालों ने दूसरी जगह शादी तय कर दी, तो प्रेमिका ने थाने पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों को बुलाया, लंबी बहस चली, और फिर आखिरकार थाने के बजरंगबली मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई.
बरहट थाना क्षेत्र के भूदानपूरी गांव के संदीप मांझी (20) लखीसराय के एक कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे थे. फेसबुक पर उनकी दोस्ती मटिया मोहनपुर गांव की सुहाना कुमारी से हुई. बातचीत बढ़ी, मोबाइल नंबर बदले, और धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार गहरा हो गया। करीब एक साल तक दोनों का प्रेम-प्रसंग चलता रहा और कई मुलाकातें भी हुईं.
हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद थाने में हुई शादी
जब संदीप के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी, तो सुहाना को यह मंजूर नहीं हुआ. उसने सीधे बरहट थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई और संदीप से शादी की इच्छा जताई. थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने दोनों पक्षों को बुलाया, जिसके बाद थाने में जमकर बहस हुई.
परिजनों के विरोध के बावजूद दोनों ने शादी की जिद पकड़ ली. आखिरकार थाने के ही बजरंगबली मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी करा दी गई. शादी के बाद दोनों के परिजनों ने भी वर-वधु को आशीर्वाद दिया.
दोनों परिवारों की सहमति के बाद शादी हुई
शादी के बाद सुहाना ने कहा कि वो दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और हमेशा साथ रहना चाहते थे. संदीप ने भी खुशी-खुशी साथ रहने की बात कही. थानाध्यक्ष ने कैमरे पर कुछ कहने से इनकार किया लेकिन बताया कि दोनों परिवारों की सहमति के बाद शादी कराई गई और कागजी प्रक्रिया पूरी कर नवविवाहित जोड़े को घर भेज दिया गया.