
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार भी महाराष्ट्र, दिल्ली की तरह महिलाओं के लिए महिला सम्मान योजना शुरू करने पर विचार कर रही है.
सूत्रों के अनुसार महिलाओं से जुड़ी योजना का नाम और इसके लिए कितनी राशि प्रति महिला आवंटित की जा सकती है. इस पर विचार-विमर्श चल रहा है.
सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार इस साल जुलाई तक इस योजना की घोषणा कर सकती है, जिससे विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं के अकाउंट में धनराशि की किस्त पहुंचने लगे.
बीजेपी के नेताओं का मानना है कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, ओडिशा, हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली की जीत में महिला सम्मान योजना की बड़ी गेम चेंजर साबित हुई है.
सूत्रों की मानें तो बीजेपी आलाकमान को लगता है कि बिहार विधानसभा चुनाव में भी महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो सकती है.
बिहार में इस साल चुनाव है. राज्य में एनडीए की सरकार है और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं. एनडीए में बीजेपी, जेडीयू, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा और लोजपा (R) जैसे दल शामिल हैं. विपक्ष में राजद के नेतृत्व में महागठबंधन है.
बिहार में किसके कितने विधायक
2020 के चुनाव में आरजेडी ने सबसे ज्यादा 75 सीटें जीती थीं. बीजेपी ने एक सीट कम यानी 74 सीटों पर जीत हासिल की थी. एनडीए में शामिल जेडीयू ने 43 सीटों पर जीत हासिल की थी और तीसरे नंबर पर आई थी. महागठबंधन में शामिल कांग्रेस ने 19, सीपीआई (M-LL) ने 12, AIMIM ने 5, विकासशील इंसान पार्टी ने 4, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा ने 4, CPI (M) और CPI ने 2 सीटें जीती थीं. 3 निर्दलीय भी चुनाव जीते थे. बिहार विधानसभा में 243 सीटें हैं और बहुमत के लिए 122 का आंकड़ा होना जरूरी है. इस समय बीजेपी के 80 विधायक हैं और जेडीयू के 44 विधायक हैं. जीतनराम मांझी की पार्टी HAM (S) के चार विधायक हैं.