
बिहार में पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है. सरकार ने राज्यभर के 108 डीएसपी और एसडीपीओ का ट्रांसफर कर दिया है. गृह विभाग द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है.
स्मिता सुमन को अपर पुलिस अधीक्षक, बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर से हटाकर पटना के सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कल्याण) बनाया गया है. राजेश कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक, एसडीएफ , पटना से हटाकर सहायक पुलिस महानिरीक्षक (आधुनिकीकरण) पटना बनाया गया है. साथ ही उन्हें सहायक पुलिस महानिरीक्षक, ट्रैफिक पटना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. रूप रंजन हरगवे को अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण), ऑफिस पटना से हटाकर पटना का अपर निदेशक-सह-सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी बनाया गया है.
वहीं, अभिनव पाराशर को विशेष शाखा पटना से हटाकर मोतिहारी क्राइम ब्रांच का उपाक्षीधक बनाया गया है. अनीषा राणा को पुलिस उपाधीक्षक परीक्ष्यमान, सीआईडी पटान से हटाकर पुलिस उपाधीक्षक, अपराध अनुसंधान विभाग, पटना बनाया गया है. कनिष्क श्रीवास्तव को स्पेशल ब्रांच पटना से हटाकर साइबर क्राइम भागलपुर का डीएसपी बनाया गया है तो निशांत गौरव को स्पेशल ब्रांच से हटाकर एसटीएफ में डीएसपी कार्यभार दिया गया है.