Advertisement

बिहार: मुजफ्फरपुर में ट्रैक्टर चोरी के शक में शख्स को पीट-पीटकर मार डाला

मुजफ्फरपुर में ट्रैक्टर चोरी के शक में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. ट्रैक्टर मालिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे बुरी तरह पीटा, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे लेकर अस्पताल लेकर गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

मुजफ्फरपुर में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या मुजफ्फरपुर में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या
aajtak.in
  • मुजफ्फरपुर,
  • 16 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:44 AM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में ट्रैक्टर चोरी के शक में एक शख्स की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में ट्रैक्टर मालिक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को कहा कि इस मामले में आगे की जांच की जा रही है. 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने युवक को बचाया और फिर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान शंभू साहनी के रूप में हुई है. मीडिया से बात करते हुए औराई थाने के एसएचओ अभिजीत अलकेश ने कहा, "यह घटना शनिवार रात योगियां गांव में हुई, जब ट्रैक्टर चोरी के शक में एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई." 

Advertisement

ट्रैक्टर मालिक ने लोगों के साथ मिलकर पीटा

अधिकारी ने बताया, "ग्रामीणों के अनुसार शंभू साहनी की ट्रैक्टर मालिक और अन्य लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर रविवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया." 

Bihar Crime: घर में घुसकर तीन बच्चों की मां को मारी गोली, पुलिस बोली- प्रेम प्रसंग में हुई है हत्या

इस मामले में ट्रैक्टर मालिक समेत दो गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि मामले के सिलसिले में ट्रैक्टर मालिक गंगा साहनी और पुकार साहनी नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की आगे जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement