Advertisement

पटना में गोली मारकर चाचा की हत्या, भतीजा गंभीर रूप से घायल

पटना के मनेर में ईंट भट्ठा से घर लौटने के दौरान चाचा भतीजे को अपराधियों ने गोली मार दी. इलाज के दौरान चाचा मौत हो गई. वहीं भतीजा गंभीर रूप से घायल है. बताया जाता है कि अपराधी पहले से घात लगाकर बैठे थे. जैसे ही दोनों मौके पर पहुंचे उन पर गोली चलनी शुरू हो गई. यह घटना मनेर थाना इलाके के ब्रह्मचारी की है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
मनोज कुमार सिंह
  • मनेर,
  • 28 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

पटना के मनेर थाना स्थित ब्रह्मचारी में देर रात अपराधियों ने घर जा रहे चाचा और भतीजे को गोली मार दी. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां इलाज के दौरान चाचा की मौत हो गई है. वहीं भतीजे की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मनेर थाना के ब्रह्मचारी पोखर निवासी देव कुमार अपने भतीजा बिट्टू के साथ देर रात बाइक से अपने ईंट भट्ठे से घर लौट रहा. था तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी. इसमें चाचा देव कुमार और बाइक चला रहे भतीजे बिट्टू को गोली लग गई. 

Advertisement

पिछले साल भाई की हुई थी हत्या
घटना की जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में जुटी है. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई हैं. बताते चलें कि पिछले वर्ष देव कुमार के भाई अरुण की भी अपराधियों ने ब्रह्मचारी में गोली मारकर हत्या कर दी थी.

पुराने विवाद में हुई है गोलीबारी
घटना के संबंध में दानापुर डीएसपी 2 पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि देव कुमार राय और उसके भतीजा बिट्टू कुमार अपने ईंट भट्ठे से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने पीछे से देव कुमार राय को गोली मार दी. वहीं भतीजे को एक गोली कंधे पर टच करके निकल गया, जो खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

Advertisement

मामले की हो रही जांच
डीएसपी ने बताया कि परिजनों ने गोलीबारी को पुराना विवाद बताया है. इसकी जांच की जा रही है. पूर्व में भी इसके भाई की हत्या कर दी गई है. उन्हीं लोगों ने फिर से इस घटना को अंजाम दिया है.  हर बिंदू पर जांच की जा रही है. एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement