Advertisement

मनीष वर्मा ही होंगे नीतीश के बाद JDU में नंबर-2? आरसीपी वाली सारी जिम्मेदारियां मिलीं

नीतीश कुमार ने पूर्व आईएएस अधिकारी मनीष वर्मा को जेडीयू का राष्ट्रीय महासचिव बनाकर संगठन की जिम्मेदारी सौंप दी है. इसके बाद अब ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या मनीष वर्मा ही नीतीश के बाद जेडीयू में नंबर-2 होंगे?

मनीष वर्मा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो) मनीष वर्मा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
शशि भूषण कुमार
  • पटना,
  • 11 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी पूर्व आईएएस अधिकारी मनीष वर्मा ने हाल ही में जनता दल (यूनाइटेड) की सदस्यता ग्रहण की थी. जेडीयू में मनीष की एंट्री के बाद से ही इस बात के कयास थे कि पार्टी में उनको बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. जेडीयू ने अब मनीष वर्मा की जिम्मेदारी का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने मनीष वर्मा को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए राष्ट्रीय महासचिव बनाया है. पूर्व आईएएस मनीष वर्मा को संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Advertisement

मनीष वर्मा के नाम की चर्चा सीएम नीतीश कुमार के उत्तराधिकारी के तौर पर भी होती रही है. मनीष वर्मा को मिली नई जिम्मेदारी के बाद अब ये चर्चा और तेज हो गई है कि क्या जेडीयू में नीतीश कुमार के बाद मनीष ही नंबर-2 होंगे? हाल ही में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दिल्ली में बैठक हुई थी. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नीतीश के करीबी राज्यसभा सांसद संजय झा को जेडीयू का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था.

संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद ये चर्चा चल निकली थी कि क्या संजय झा पार्टी में नीतीश के बाद नंबर-2 होंगे? लेकिन अब मनीष वर्मा को दी गई इस जिम्मेदारी के बाद मनीष के नंबर-2 होने की बातें शुरू हो गई हैं. ऐसा इसलिए भी हो रहा है क्योंकि मनीष को आरसीपी सिंह की सारी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं और वे आरसीपी की ही तर्ज पर काम करेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार का 'पावर बैलेंस' या संजय झा को संदेश? JDU में मनीष वर्मा की एंट्री के मायने क्या

जेडीयू के अध्यक्ष रह चुके आरसीपी भी मनीष वर्मा की ही तरह सीएम नीतीश कुमार की जाति और जिले से आते थे. आरसीपी भी पूर्व आईएएस अफसर थे और नीतीश के उत्तराधिकारी के रूप में उनके नाम की भी चर्चा होती थी. आरसीपी ने जब जेडीयू से सियासी सफर का आगाज किया, तब उनको भी नीतीश ने संगठन की जिम्मेदारी सौंपी थी और बाद में वह राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी तक भी पहुंचे.

कौन हैं मनीष वर्मा

मनीष वर्मा 2000 बैच के ओडिशा कैडर के IAS अधिकारी हैं. ओडिशा में 12 साल तक सेवारत रहे मनीष कई जिलों के जिलाधिकारी भी रहे. 2012 में पिता की बीमारी का हवाला देकर वह प्रतिनियुक्ति पर बिहार आए. मनीष पटना और पूर्णिया में जिलाधिकारी रहे, समाज कल्याण विभाग और बिजली कंपनियों में भी तैनाती मिली. मनीष सीएम नीतीश के सचिव भी रहे हैं. प्रतिनियुक्ति की अवधि समाप्त होने के बाद मूल कैडर से बुलावा भी आया लेकिन वह फिर लौटकर ओडिशा नहीं गए.

यह भी पढ़ें: मनीष वर्मा, एनके सिंह, सुनील कुमार सहित ये सिविल सर्वेंट भी JDU में हो चुके हैं शामिल, जानिए इनका सियासी सफर

Advertisement

मनीष वर्मा ने 2021 में प्रशासनिक सेवा की नौकरी से वीआरएस ले लिया था. इसके बाद सीएम नीतीश ने मनीष को अपने साथ बनाए रखने के लिए अतिरिक्त परामर्शी का पद सृजित किया और जेडीयू में शामिल होने से पहले तक वह इस पद पर कार्यरत रहे. लोकसभा चुनाव में भी मनीष काफी सक्रिय नजर आए. मनीष वर्मा जेडीयू कार्यकर्ताओं के बीच नजर आए. उनके नालंदा से चुनाव लड़ने की भी चर्चा रही लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मनीष वर्मा 9 जुलाई को औपचारिक रूप से जेडीयू में शामिल हो गए थे. मनीष ने कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा की मौजूदगी में जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement