Advertisement

बिहार: खगड़िया में भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, बारातियों से भरी कार और ट्रैक्टर में टक्कर

बिहार के खगड़िया में बारातियों से भरी एक कार ट्रैक्टर से टकरा गई जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई. ये सभी लोग एक शादी कार्यक्रम के बाद सुबह अपने घर लौट रहे थे जिस दौरान एनएच-31 पर यह हादसा हो गया. घटना की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इस हादसे में चार लोग घायल हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
स्वतंत्र कुमार सिंह
  • खगड़िया,
  • 18 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

बिहार के खगड़िया में एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. बारातियों से भरी एक कार और ट्रैक्टर के बीच भीषण टक्कर हो गई जिसमें कार में सवार तीन बच्चों समेत कुल 7 लोगों की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि कार में सवार बाराती चौथम प्रखंड इलाके से शादी कार्यक्रम के बाद लौट रहे थे और इसी दौरान NH-31 पर यह दुर्घटना हो गई. इस हादसे में 4 लोगों के घायल होने की भी खबर हैं.

Advertisement

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि यह हादसा पसराहा थाना इलाके के विद्यारत्न पेट्रोल पंप के पास हुआ है.

(खबर अपडेट हो रही है)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement