Advertisement

सुपौल में BMP 12वीं बटालियन के 200 जवान बीमार, खाने में सल्फास मिलाए जाने की आशंका

बिहार के सुपौल में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बीएमपी 12वीं बटालियन के 200 से ज्यादा जवानों की अचानक तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जवानों ने आशंका जताई है कि किसी ने खाने में सल्फास मिला दिया था. कुछ बीमार जवानों ने दावा किया कि उन्होंने सल्फास का खाली पैकेट भी देखा था.

सुपौल में 200 जवान बीमार सुपौल में 200 जवान बीमार
रोहित कुमार सिंह
  • सुपौल,
  • 18 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

बिहार के सुपौल में इंडो नेपाल सीमा से सटे भीमनगर में बीएमपी 12वीं बटालियन में फूड प्वाइजनिंग के कारण कई जवानों की तबीयत बिगड़ गई. सभी को उल्टी और सर दर्द की शिकायत के बाद इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. 200 से ज्यादा जवान फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं.

बीमार पड़े जवानों को बीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक रात के खाने में किसी ने सल्फास मिला दिया था जिसके वजह से जवानों की तबीयत बिगड़ी है. कुछ जवानों ने ये भी आरोप लगाया है की घटनास्थल पर सल्फास टैबलेट का खाली पैकेट मिला है.

Advertisement

(इस मामले में ज्यादा जानकारी का इंतजार है)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement